पुरुषों का घर में झाड़ू-पोछा करना शुभ है या अशुभ, क्या माता लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज?

0
14

भारतीय संस्कृति में घरों की साफ-सफाई को हमेशा से संस्कार, आस्था और सकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है. माना जाता है कि साफ-सुथरा घर ना सिर्फ देखने में अच्छा लगता है, बल्कि वहां देवी-देवताओं का वास भी होता है. घर के साफ-सुथरे होने से ना केवल वास्तु दोष दूर होता है बल्कि परिवार के सदस्यों की तरक्की भी होती है. अक्सर साफ-सफाई के कार्यों को महिलाओं से जोड़कर देखा जाता है लेकिन हिंदू धर्म में बताया गया है, जिस घर में पुरुष भी खुद झाड़ू-पोंछा, सफाई या व्यवस्था में हाथ बंटाता है तो मां लक्ष्मी विशेष रूप से प्रसन्न होती हैं. ऐसी जगह पर धन संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ता और घर में खुशियां बनी रहती है. आइए जानते हैं घर के पुरुषों का झाड़ू-पोंछा करना कितना शुभ माना जाता है…

माता लक्ष्मी का होता है वास
धार्मिक ग्रंथों में घर की सफाई को सतोगुण से जोड़कर बताया गया है. जहां स्वच्छता रहती है, वहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, कलह, तनाव और अशांति कम होती है. साथ ही आर्थिक प्रगति के अवसर बढ़ते हैं और घर का वास्तु दोष भी दूर होता है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी को स्वच्छता अत्यंत प्रिय है, इसलिए गंदगी, अव्यवस्था और धूल-मिट्टी वाले स्थानों पर उनका वास नहीं माना जाता.

पुरुष द्वारा झाड़ू-पोंछा करना
जब पुरुष सेवा भाव से झाड़ू-पोंछा करते हैं तो यह अहंकार को तोड़कर घर में सौहार्द और समृद्धि लाता है. यह विनम्रता और सज्जनता का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जहां अहंकार नहीं होता, वहां कृपा और समृद्धि खुद ही आती है. घर या व्यावसायिक स्थल पर झाड़ू लगाना केवल धूल हटाना नहीं बल्कि अपने कर्मों को भी पवित्र करना है. सप्ताह में एक बार ही सही झाड़ू लगाने से मन हल्का होता है और घर के साथ-साथ भाग्योदय भी होता है.

परिवार में बढ़ता है आपसी सम्मान और प्रेम
घर या व्यवसायिक स्थल की साफ-सफाई करने से ना सिर्फ घर चमकता है, बल्कि परिवार में आपसी सम्मान और प्रेम भी बढ़ता है. जहां शांति और सामंजस्य होता है, वहां लक्ष्मी का वास माना गया है. हिंदू दर्शन कहता है कि जो व्यक्ति किसी भी काम को छोटा नहीं समझता, उसके कर्म पवित्र माने जाते हैं. ऐसे लोगों पर देवी की विशेष कृपा रहती है. पुरुषों के झाड़ू-पोंछा करने से नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है और सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.

सिर्फ धार्मिक ही नहीं मानसिक लाभ भी
आधुनिक मनोविज्ञान भी कहता है कि जब परिवार का हर सदस्य मिलकर घर के कामों में हाथ बंटाता है, तो संबंधों में सहयोग बढ़ना, तनाव कम होना, घर का वातावरण हल्का और खुशहाल रहना और मन में संतोष और सकारात्मकता आती है. यानी परंपरा और विज्ञान दोनों ही बताते हैं कि सफाई सुख और समृद्धि का आधार है. घर या व्यवसायिक स्थल पर पुरुषों के झाड़ू-पोंछा करने से मन हल्का रहता है और कई तरह नकारत्मक विचारों से मुक्ति भी मिलती है.