“नीलम रत्न करता है तुरंत ही कार्य”

0
519

ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
संपर्क सूत्र- 9993652408

Narendra Krishna Shastri

नीलम रत्न हीरे के बाद बहुमूल्य रत्न है, नीलम मुख्यतः शनि गृह की पीड़ा शांत करने के लिए धारण किया जाता है, कुम्भ और मकर राशि वालों के लिए नीलम धारण करना लाभकारी होता है, नीलम को धारण करने से पहले ज्योतिषी से अवश्य सलाह लें इसका मुख्य कारण यह है कि नीलम सभी लोगों को फायदा नहीं देता ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि नीलम रत्न धारण करने पर परिणाम इस पार या उस पार के हो सकते हैं अर्थात या तो बहुत सफलता या फिर असफलता, धारण करने के बाद यदि परिणाम उलटे आएं तो इसे बिलकुल धारण न करें, नीलम धारण करने से मानसिक शांति बनी रहती है, आप जल्दी बातों से तनावग्रस्त नहीं होते। नीलम धारण करने से शनि की साढ़ेसाती से भी राहत मिलती है। राजनेताओं और राजनीति से जुड़े लोगों के लिए नीलम राम-वाण है। हड्डी से जुड़े रोगों या लकवा जैसे रोगों में नीलम लाभकारी पाया गया है, कोई भी रत्न धारण कुंडली दिखाकर ही करे..!

“ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र, श्रीमद्भागवत कथा, वैदिक अनुष्ठान व समस्त धार्मिक कार्यो के लिए संपर्क करें:-
ज्योतिषाचार्य:- पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, संपर्क सूत्र:- 9993652408, 7828289428 Phone Pe, Google Pay, Paytm No.- 9993652408