घर की इस दिशा में लगाएं केले का पौधा, परिवार में बढ़ती है सुख-समृद्धि, जानें धार्मिक महत्व

0
13

धार्मिक मान्यताओं और वास्तु शास्त्र के अनुसार केले का पौधा घर में समृद्धि, शांति और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. विशेषकर उत्तर-पूर्व (ईशान) दिशा में इसे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और परिवार में खुशहाली आती है. पौराणिक ग्रंथों में इसे भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का प्रतीक बताया गया है, इसलिए पूजा-अर्चना में भी इसका विशेष महत्व है. विशेषज्ञों के अनुसार, गुरुवार को केले की पूजा करने से ग्रह बाधाएं कम होती हैं और जीवन में तरक्की के अवसर बढ़ते हैं.
 धार्मिक मान्यताओं और वास्तु शास्त्र के अनुसार केला न केवल एक सामान्य पौधा है बल्कि समृद्धि, सौभाग्य और शुभ फल का प्रतीक माना जाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि घर की छत या आंगन में उत्तर-पूर्व यानी ईशान दिशा में केले का छोटा पौधा रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और पारिवारिक जीवन में खुशहाली आती है. यही कारण है कि भारतीय परंपरा में इस पौधे को विशेष स्थान प्राप्त है और पूजा-अर्चना में भी इसका अलग महत्व है.
 पौराणिक ग्रंथों में केले के पौधे को भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का प्रतीक बताया गया है. कहा जाता है कि जहां यह पौधा फलता–फूलता है, वहां धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती. धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान कई मंदिरों और घरों में केले के पौधे से सजावट की जाती है और इसे मांगलिक अवसरों पर शुभता का आधार माना जाता है. पूजा स्थलों पर रखे जाने वाले कलश के साथ भी केले के पत्तों का उपयोग सदियों से होता आ रहा है.
 वास्तु शास्त्र के विशेषज्ञ बताते हैं कि ईशान दिशा घर की सबसे पवित्र और उर्जात्मक दिशा मानी जाती है. इस दिशा में केला का पौधा लगाने से घर में शांति, सफलता और सौभाग्य का संचार होता है. वास्तु के अनुसार पौधों की शक्ति घर के वातावरण को सीधे प्रभावित करती है और सकारात्मक तरंगों को बढ़ाती है. इसीलिए केला अन्य पौधों की तुलना में अधिक शुभ फलदायी माना गया है.
 केले का पौधा जीवन में स्थिरता का प्रतीक है. इसका मजबूत तना और बड़े पत्ते संरक्षण और विस्तार के भाव को दर्शाते हैं. जब परिवार के सदस्य किसी नए काम की शुरुआत करते हैं, तो घर में मौजूद यह पौधा सफलता की उन्नति में सहायक माना जाता है. कई धार्मिक कथाओं में भी लक्ष्मी प्राप्ति के लिए इस पौधे की पूजा करने का उल्लेख मिलता है.
 पूजा-पाठ में भी केले की भूमिका बेहद खास है. गुरुवार के दिन केले के पौधे में जल अर्पित करने, हल्दी और कुमकुम चढ़ाने तथा दीप जलाने से परिवार पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. मान्यता है कि इससे ग्रहों की बाधाएं कम होती हैं और परिवार के सदस्यों के जीवन में तरक्की के अवसर बढ़ते हैं. विवाह जैसे मांगलिक अवसरों में भी केले के दो पौधे द्वार पर रखना शुभ माना जाता है.
 ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ प्राकृतिक पौधों की ऊर्जा पर जोर दे रहे हैं. उनका कहना है कि पौधे घरों और भवनों के वातावरण को केवल सौंदर्य ही नहीं बल्कि मानसिक व आध्यात्मिक शांति भी प्रदान करते हैं. केले का पौधा इन सबसे बढ़कर सुख-समृद्धि का सूचक माना जाता है और यही वजह है कि आज ग्रामीण से लेकर शहरी घरों तक इसे लगाने का रुझान तेजी से बढ़ा है.
 ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ प्राकृतिक पौधों की ऊर्जा पर जोर दे रहे हैं. उनका कहना है कि पौधे घरों और भवनों के वातावरण को केवल सौंदर्य ही नहीं बल्कि मानसिक व आध्यात्मिक शांति भी प्रदान करते हैं. केले का पौधा इन सबसे बढ़कर सुख-समृद्धि का सूचक माना जाता है और यही वजह है कि आज ग्रामीण से लेकर शहरी घरों तक इसे लगाने का रुझान तेजी से बढ़ा है.