Wednesday, April 30, 2025
Homeधर्मअयोध्या में अभिजीत मुहूर्त पर रामलला का हुआ सूर्य तिलक, ये तस्वीरें...

अयोध्या में अभिजीत मुहूर्त पर रामलला का हुआ सूर्य तिलक, ये तस्वीरें आपका मन को मोह लेंगी

रामनवमी के अवसर पर अभिजीत मुहूर्त पर श्री रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक हुआ. सूर्य तिलक का करीब चार मिनट तक यह दुर्लभ संयोग रहा और पूरी दुनिया इस अभूतपूर्व पल की साक्षी बनी. भगवान राम के दर्शन करने के लिए मंदिर के बाहर काफी लंबी लाइन लगी हुई है

 आज देशभर में राम नवमी का पर्व मनाया जा रहा है और इस मौके पर अयोध्या में कई भव्य कार्यक्रम होने वाले हैं. राम नवमी के उपलक्ष्य में रामलला का सूर्य तिलक किया गया है और पूरी दुनिया में जय श्रीराम के जयकारे भी लगे. रामलला का सूर्य तिलक ठीक 12 बजे शुरू हुआ और फिर सूर्य ने भगवान का तिलक किया. वहीं रामलला के दर्शन करने वाले भक्तों पर ड्रोन से सरयू के जल की फुहारों से बारिश की गई और दर्शन के लिए काफी लंबी कतारें भी लगी हुई हैं. अयोध्या में भक्तों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए जगह जगह काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं. आइए देखते हैं रामलला के सूर्य तिलक की तस्वीरें… जो आपका मन मोह लेंगी…

 आज अयोध्या में जन्मोत्सव के दौरान भगवान राम का अभिजीत मुहूर्त में सूर्य तिलक किया गया और इस दृश्य की पूरी दुनिया साक्षी बनी. सूर्य तिलक के दौरान हर जगह जय श्रीराम के नारे सुाई दिए और अयोध्या में मंदिर में आरती की गई.

 इससे पहले कुछ देर के लिए मंदिर के पट बंद किए गए. गर्भग्रह की लाइट बंद कर दी गई, ताकि सूर्य तिलक स्पष्ट नजर आए. फिर भारत ही नहीं पूरी दुनिया ने रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन किए.

 सूर्य तिलक को लेकर शनिवार को आखिरी ट्रायल किया गया था. आठ मिनट तक चले इस ट्रायल के दौरान इसरो के साथ-साथ आईआईटी रुड़की और आईआईटी चेन्नई के एक्सपर्ट भी मौजूद रहे थे. रामनवमी पर दूसरी बार रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया है. इसका सीधा प्रसारण देश-दुनिया के लोगों ने देखा.

 रामनवमी के अवसर पर बीते साल भी रामलला का सूर्य तिलक किया गया था. ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि अगले बीस साल तक लगातार सूर्य तिलक होता रहेगा.

 श्री रामजन्मोत्सव पर सूर्य तिलक का धार्मिक महत्व है. प्रेरणा रामचरितमानस कीचौपाई- ‘मास दिवस कर दिवस भा मरम न जानइ कोइ, रथ समेत रबि थाकेउ निसा कवन बिधि होइ‘ है. चौपाई में तुलसीदास लिखते हैं कि रामलला का जब जन्म हुआ, तब सूर्य देव अयोध्या पहुंचे. इतना मोहित हुए कि एक महीने अयोध्या में रह गए. इस दौरान अयोध्या में रात नहीं हुई. भगवान राम सूर्यवंशी थे यानी सूर्य उनके कुल देवता हैं.

 उल्लेखनीय है कि अयोध्या में जिला प्रशासन ने रामनवमी पर्व को लेकर बेहद खास तैयारियां की हैं. रामकथा पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. राम मंदिर, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, रामपथ तक जोन में बंटे हुए हैं. आवश्यकता पड़ने पर इंटरनल डायवर्जन भी किए जाएंगे. सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group