Lucky Moles : हर इंसान के शरीर पर कहीं न कहीं तिल जरूर होता है। कुछ तिल जन्म से ही होते हैं, तो कुछ बाद में उभरकर आते हैं। तिल विभिन्न आकार और रूप-रंग के होते हैं। कुछ तिल बेहद गहरे होते हैं तो कुछ हल्के। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर पर मौजूद सभी तिलों का बड़ा महत्व होता है। शरीर पर मौजूद इन तिलों से भी व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर मौजूद तिलों का मतलब भी अलग-अलग होता है। कुछ तिल शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ। हालांकि इसमें ये ध्यान देने की बात होती है कि तिल का निशान बहुत छोटा नहीं हो, क्योंकि तिल बड़ा होता है तभी ये प्रभाव डालता है अन्यथा नहीं।
ऐसे में चलिए जानते हैं शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर मौजूद तिलों के शुभ-अशुभ प्रभाव के बारे में…
माथे पर तिल
यदि किसी व्यक्ति के माथे के बीचों-बीच में तिल हो तो इसका मतलब होता है कि व्यक्ति शांत, बुद्धिमान, मेहनती और दिल का साफ है। वहीं माथे पर दाहिनी तरफ तिल होने का मतलब है कि व्यक्ति धनवान है। बाईं तरफ तिल का मतलब व्यक्ति मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल करता है।
गाल पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के दायें गाल पर तिल हो तो ऐसा व्यक्ति तर्कवादी होता है। ऐसा व्यक्ति खूब मेहनत करता है। साथ ही धन कमाने में अग्रणी होता है।
भौंह पर तिल
यदि किसी व्यक्ति के भौंह के बीच में तिल है तो ऐसा व्यक्ति एक अच्छा लीडर बनता है। वहीं यदि किसी की भौंह पर दाहिनी ओर तिल है तो व्यक्ति को वैवाहिक जीवन में खुशियां प्राप्त होती हैं, लेकिन बायीं भौंह पर तिल होना अच्छा नहीं माना जाता।
नाक पर तिल
किसी व्यक्ति के नाक के बीच में तिल होना अच्छा माना जाता है। ऐसा व्यक्ति जीवन में खूब यात्राएं करता है। उनका जीवन संपन्न और सुखी माना जाता है. इन लोगों को हर क्षेत्र में प्रसिद्धि मिलती है. ये लोग समाज में काफी मान-सम्मान पाते हैं. यदि किसी व्यक्ति की नाक की दाहिनी तरफ तिल है, तो वह व्यक्ति कम मेहनत के बल पर ही अधिक धनवान बन जाता है।
पीठ पर तिल
यदि किसी व्यक्ति की पीठ पर रीढ़ की हड्डी के आसपास तिल हो, तो व्यक्ति खूब नाम कमाता है। वहीं किसी व्यक्ति के कंधों के ऊपर तिल है तो इसका मतलब वह व्यक्ति साहसी है और चुनौतियों का डट कर सामना करता है।
कान पर तिल का होना
जिस व्यक्ति के कान के ऊपर तिल वे बहुत ज्ञानी और बुद्धिमान होते हैं. यह अपने ज्ञान एंव बुद्धि से खूब धन अर्जित करते हैं. इन्हें जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं मससूस होती है.
बायीं कनपटी पर तिल होना
जिस व्यक्ति की लेफ्ट साइड की कनपटी पर तिल होता है उसे अचानक से धन की प्राप्ति होती है. ऐसे लोगों के पास पैसे और सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती है.
हथेली पर तिल का होना
जिन लोगों के हथेली पर तिल होता है वे लोग बहुत लकी होते हैं. ये भविष्य में चलकर खूब नाम कमाते हैं. ऐसे व्यक्ति कम मेहनत में ही बड़ी सफलता प्राप्त कर लेते हैं.
सीने पर तिल का होना
सीने पर तिल का होना जिनके सीने के बीच में तिल होता है. वे लोग बहुत सौभाग्यशाली माने जाते हैं. ऐसे लोगों पर हमेशा मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती है. इनका जीवन काफी सुखमय होता है. लाइफ में जो भी करने की चाह रखते हैं. इनकी सभी इच्छाएं पूरी होती है.