Vastu Tips: वास्तुशास्त्र में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिनको घर में रखने से सुख और समृद्धि आती है. इसके साथ ही धन में वृ्द्धि होती है और जीवन में खुशहाली आती है. वर्तमान समय में हर कोई चाहता है कि उसका जीवन सुख और समृद्धि से भरा रहे. इसके लिए वे कई प्रयत्न भी करते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है. इसके लिए ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कई नियम बताए गए हैं.
वास्तु के अनुसार, घर में कुछ चीजों को रखना काफी शुभ माना गया है. इन चीजों को घर में लाने से आर्थिक संकट दूर होता है और सुख समृद्धि आती है. इससे जीवन में खुशियों का अंबार लग जाता है. पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है. आइए जानते हैं कि घर में किन चीजों को रखना शुभ होता है.
श्रीफल
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में खुशहाली आए तो आपको घर में श्रीफल या नारियल रखना चाहिए. घर में श्रीफल रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
शंख
वास्तु शास्त्र के अनुसार शंख को काफी शुभ माना गया है. शंख को घर के मंदिर में रखना जीवन की सभी मनोकामनाएं पूरी करता है. इसके साथ ही खुशियों को भी लाता है. शंख को अगर आप घर में रखते हैं तो वास्तुदोष का अंत होता है और जीवन में खुशहाली आती है.
भगवान गणेश की मूर्ति
भगवान गणेश को शुभ कारक और विघ्नहर्ता कहा जाता है.जहां भी भगवान गणेश विराजमान होते हैं, वहां किसी भी प्रकार की विघ्न, बाधा की कोई जगह नहीं रह जाती है. ऐसी जगह पर सकारात्मकता अपने आप आती है. इस कारण घर में भगवान गणेश की मूर्ति रखने से पॉजिटिव वाइव्स आती हैं. इसके साथ ही परिवार में सुख और समृद्धि का भी वास हो जाता रहै.
माता लक्ष्मी और कुबेर देव की फोटो
दीपावली में अक्सर लोग माता लक्ष्मी और कुबेर देव की फोटो लाकर घर में लगाते हैं. यह काफी शुभ होता है. अगर हम सुख-समृ्द्धि चाहते हैं तो कुबेर देव और माता लक्ष्मी की या तो मूर्ति या फिर तस्वीर घर में लगानी चाहिए. इससे जीवन में और घर परिवार में खुशहाली बनी रहती है.