घर और दफ्तर की ऊर्जा का असर हमारे रोज़मर्रा के जीवन पर साफ दिखाई देता है. कई बार मेहनत के बावजूद पैसा टिकता नहीं, नए काम की शुरुआत में परेशानी आती है या फिर बने-बनाए काम रुक जाते हैं. ऐसे में लोग घर की दिशा और सजावट से जुड़े उपायों की ओर भी ध्यान देते हैं, ताकि सकारात्मकता बढ़े और रुकी हुई तरक्की का रास्ता खुले. इन्हीं लोकप्रिय उपायों में एक उपाय है भागते हुए लाल घोड़ों की फोटो लगाना, जिसे कई लोग जोश, गति और उन्नति का प्रतीक मानते हैं. यह उपाय खासकर उन लोगों में काफी चर्चा में है जो वित्तीय दिक्कतों, काम में रुकावटों या आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे हों. इस आर्टिकल में आपको वही तरीका सरल भाषा में दिया गया है जिसे अपनाकर लोग अपने घर के माहौल में बदलाव लाने की कोशिश करते हैं. यदि आप भी अपने घर के दक्षिण-पूर्व हिस्से में इस उपाय को आज़माना चाहते हैं, तो इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं
भागते हुए लाल घोड़े लगाने की प्रक्रिया
सबसे पहले आपको इंटरनेट पर भागते हुए लाल घोड़े या पेयर ऑफ रेड रनिंग हॉर्स सर्च करना है. इसके लिए आप गूगल पर सिर्फ इतना लिखें “Red Running Horses”. सर्च करने के बाद आपको कई तरह की तस्वीरें दिखाई देंगी जिनमें दो लाल घोड़े दौड़ते हुए नज़र आते हैं. इन तस्वीरों में से जो फोटो आपको आकर्षक लगे उसे चुन लें.
इसके बाद उस चुनी हुई फोटो को अपने फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड करें. फोटो डाउनलोड करने के बाद उसका एक साफ और अच्छा प्रिंट निकलवाएं. कोशिश करें कि प्रिंट की क्वालिटी बेहतरीन हो, ताकि तस्वीर का प्रभाव भी अच्छा दिखाई दे. जब प्रिंट तैयार हो जाए, तो उसे लाल रंग के फ्रेम में लगवाएं. लाल रंग इस उपाय का अहम हिस्सा माना जाता है, इसलिए फ्रेम का लाल होना ज़रूरी है.
-अब बात आती है फोटो लगाने की दिशा की. यह फोटो हमेशा घर के दक्षिण-पूर्व हिस्से में लगाई जाती है. दक्षिण-पूर्व को कई लोग ऊर्जा और आर्थिक गति से जोड़कर देखते हैं. इसलिए इस दिशा में भागते हुए लाल घोड़ों की फोटो लगाने से घर का माहौल उत्साह से भरता है.
-फोटो लगाते समय ध्यान रखें कि घोड़े आगे की ओर दौड़ते हुए दिखें. उनका मुंह किसी दीवार की तरफ नहीं होना चाहिए. कोशिश करें कि फोटो ऐसी जगह लगे जहां नजरें आसानी से जाएं और घोड़ों की चाल का असर जीवंत लगे.
-कई लोग मानते हैं कि यह उपाय वित्तीय परेशानी को कम करने में मददगार साबित होता है. खास तौर पर यदि आप लंबे समय से पैसों की उलझन, उधारी, रुके हुए काम, कोर्ट-केस या किसी तरह की लिटिगेशन से परेशान हैं, तो यह फोटो लगाने से माहौल में सुधार आने लगता है.
-कुछ लोग बताते हैं कि इससे बात रखने की हिम्मत बढ़ती है, आत्मविश्वास में तेजी आती है और पैसे मांगने या अपना काम आगे बढ़ाने में झिझक कम होती है.
यदि आप किसी काम की शुरुआत लंबे समय से टाल रहे हैं या कोई कदम उठाने का मन बना नहीं पा रहे हैं, तो यह उपाय आपके लिए उपयोगी माना जाता है. यह कहा जाता है कि इस फोटो का प्रभाव लगभग 45 दिनों के भीतर दिखाई देने लगता है. इसलिए आज ही यह फोटो अपने घर के दक्षिण-पूर्व हिस्से में लगाकर आने वाले समय में बदलाव अनुभव किया जा सकता है.









