Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में हर एक दिशा का विशेष महत्व होता है। वास्तु शास्त्र में दिशाओं के अलावा कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बताया जिनके न होने पर भी घर में वास्तु दोष और दरिद्रता का वास होता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के अंदर ऐसी कई चीजें होती है जिसे खाली रखने पर वास्तु दोष पैदा होता है और प्रगति में बाधा बनती है। आइए जानते हैं वे कौन-कौन सी चीजें होती हैं।
पर्स और तिजोरी को न रखें खाली
अगर आप चाहते हैं कि आपकी तिजोरी और पर्स में हमेशा ढे़र सारा धन हो तो वास्तु शास्त्र के एक नियम का जरूर पालन करना चाहिए। वास्तु के अनुसार कभी भी आपको तिजोरी या पर्स को खाली नहीं रखना चाहिए। इसमें हमेशा कुछ न कुछ पैसा जरूर रखा हुआ होना चाहिए। वास्तु के अनुसार अगर तिजोरी या पर्स बिल्कुल भी खाली होगा तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तिजोरी में कुछ धन के अलावा लाल कपड़े में कौड़ी, गोमती चक्र, हल्दी आदि को लपेटकर रख देना चाहिए। वास्तु के इस उपाय से मां लक्ष्मी हमेशा ही प्रसन्न होती हैं।
पूजा घर में रखें जल पात्र को न रखें खाली
घर के हिस्से में बना पूजाघर सबसे खास हिस्सा होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी पूजा घर में रखे जलपात्र को जल से खाली नहीं रखना चाहिए। इस अशुभ माना जाता है। जल पात्र में कुछ जल, गंगाजल और तुलसी के पत्ते हमेशा रहना चाहिए। इस उपाय से हर एक समय भगवान की कृपा आपके घर और सदस्यों के ऊपर बनी रहती है। इससे सुख-समृद्धि का वास होता है।
बाथरूम में न रखें खाली बाल्टी
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए। जिन घरों के बाथरूम में रखी बाल्टी में पानी नहीं भरा होता है वहां पर बहुत जल्दी की नकारात्मक ऊर्जाएं घर के अंदर प्रवेश कर जाती हैं। इसके अलावा कभी बाथरूम में काली या फिर टूटी-फूटी बाल्टी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से घर में आर्थिक परेशानियों के साथ-साथ वास्तु दोष पैदा होता है।
अनाज के भंडार को कभी न रखें खाली
रसोई घर में रखे अन्न भंडार में मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद रहता है। ऐसे में वास्तु के अनुसार जिन घरों में अन्न भंडार होता है वहां पर हमेशा अन्न रखने वाला पात्र में कुछ न कुछ चीजें जरूर रखनी चाहिए यानि अन्न पात्र खाली नहीं होना चाहिए। इससे घर में सुख और समृद्धि आती है।