Vastu Tips: हल्दी से करें ये आसान उपाय, हर परेशानी होगी दूर

0
284

Vastu Tips: हिंदू धर्म मे वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व बताया गया है. वास्तु शास्त्र के उपायों के कई फायदे बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र में हल्दी का बहुत महत्व बताया गया है. औषधीय गुणों से परिपूर्ण हल्दी जहां स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है वहीं इसे किसी धार्मिक कार्यों में उपयोग में लाना भी बेहद शुभ माना जाता है. हल्दी के कई उपाय करने से जीवन में धन-धान्य की पूर्ति और सुख समृद्धि का वास होता है. आइये जानते हैं वास्तु से जुड़े हल्दी के कुछ विशेष उपाय।

आर्थिक तंगी के उपाय

वास्तु शास्त्र के मुताबिक बृहस्पतिवार के दिन भगवान विष्णु को हल्दी समर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि भगवान विष्णु को प्रसन्न करने से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं. इस उपाय को करने से घर से आर्थिक तंगी दूर होती है. इससे घर में सुख समृद्धि का वास होता है

रुके काम पूरे होते हैं

हल्दी का संबंध बृहस्पति देव से माना जाता है. देवताओं के गुरु बृहस्पति देव को पीली चीजें बहुत पसंद हैं. इसलिए गुरुवार के दिन पीले कलर की वस्तुएं जैसे पीले वस्त्र, बेसन के लड्डू, चने की दाल और खास तौर पर हल्दी दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से रुके हुए काम पूरे होते हैं.

शादी-विवाह की रुकावट दूर करने के लिए

अगर आपके विवाह होने में कोई रुकावट आ रही हैं तो आप रोजाना भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी जी को एक चुटकी हल्दी अर्पित करें. इस उपाय को करने से विवाह में आ रही सभी बाधाएं होंगी. इसलिए अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए हल्दी के इस उपाय को जरूर करें.

रुका हुआ धन वापस आएगा

हल्दी का उचित उपाय करने से रुके हुए धन की वापसी हो सकती है. अगर आपके भी पैसे कहीं अटके हुए हैं तो हल्दी का उपाय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. इसके लिए कुछ चावल के दानों को हल्दी में मिला लें. अब उन रंगे हुए चावलों को एक लाल वस्त्र में बांधकर अपने पर्स में डाल कर रख लें. इस उपाय को करने से पैसों की बरकत होने लगती है और शीघ्र ही आपका अटका हुआ धन भी वापस मिल सकता है

घर का प्रवेश द्वार सबसे प्रमुख स्थान होता है। यहीं से घर में सकारात्मकता आती है। इसलिए घर बनवाते समय लोग मुख्य द्वार की दिशा और बनावट पर खास ध्यान देते हैं।

घर से दुख दरिद्रता को दूर भगाना है तो हल्दी के पानी का छिड़काव मुख्य द्वार पर कीजिए। इससे सुख शांति बनी रहती है घर परिवार में। आप हल्दी के पानी में एक रुपये का सिक्का डालकर भी छिड़काव कर सकते हैं।