Vastu Tips : कई लोगों की आदत होती है मांग कर चीज पहनने या इस्तेमाल करने की। वो बिना झिझके दूसरों की चीज ले लेते हैं जो सही नहीं होता। दरअसल, वास्तु शास्त्र के अनुसार दूसरे से मांगी गई चीजों से नकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर प्रवेश कर जाती है, जिससे कुछ समय बाद आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इसी आदत के शिकार हैं, तो आज ही इससे दूरी बना लें, क्योंकि यह आपको ऐसी मुसीबत में डाल सकती है, जिससे निकल पाना मुश्किल होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी भी चीजें होती हैं, जिनको उधार लेने व देने से बचना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं कि वास्तु के अनुसार वो कौन सी चीज होती हैं, जिनको उधार लेने व देने से बचना चाहिए।
दूसरों से मांग कर न करें इन चीजों का इस्तेमाल –
दूसरों के गहने न पहनें
अक्सर देखने में आता है कि महिलाएं ड्रेस की मैचिंग के चक्कर में दूसरे के गहने पहन लेती हैं. वास्तु में इसे अशुभ माना गया है. ऐसा करने से न सिर्फ स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि ग्रहदशा भी प्रभावित होती है
दूसरों की अंगूठी न पहनें
कभी भी किसी और की अंगूठी अपनी उंगली में नहीं पहननी चाहिए। फिर चाहे वह अंगूठी हो या रत्न धातु, वह किसी न किसी ग्रह या राशि से संबंधित होते हैं। अगर आप दूसरों की अंगूठी या रत्न धारण करते हैं तो उसका विपरित असर आपके जीवन पर भी पड़ने लगता है।
दूसरों की घड़ी पहनना होता है अशुभ
वास्तु के अनुसार, कभी भी किसी से घड़ी उधार लेकर नहीं पहननी चाहिए। क्योंकि व्यक्ति का जीवन उसके समय से जुड़ा होता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति का बुरा असर चल रहा है और आपने उससे घड़ी पहन ली तो वह बुरा समय आपके जीवन के साथ जुड़ जाएगा।
दूसरों के कपड़े न पहनें
वास्तु के अनुसार, कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। क्योंकि इससे आपको नकारात्मक ऊर्जा के साथ उस व्यक्ति की शरीर में मौजूद बैक्टीरिया भी मिल सकते हैं।
दूसरों के जूते-चप्पल न पहनें
कभी भी दूसरे के जूते-चप्पल उधार में नहीं पहनने चाहिए, क्योंकि दूसरों के जूते-चप्पल आपके जीवन को दरिद्रता की ओर धकेलते हैं, जिससे आपको नेगेटिव एनर्जी मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं, इससे आप दूसरी की सारी मुसीबत खुद अपने ऊपर लें लेते हैं।
दूसरों का कंघा ना करें इस्तेमाल
कभी भी दूसरे का कंघा इस्तेमाल ना करें। ऐसा करना ना तो सेहत के लिए अच्छा होता है और ना ही किस्मत की दृष्टि से। दूसरे का कंघा इस्तेमाल करने से आपको सिर से जुड़ी समस्या हो सकती और आपके नसीब पर भी विपरीत असर पड़ता है।
दूसरों का बिस्तर ना करें इस्तेमाल
कई बार लोग सोने के लिए दूसरे का बिस्तर इस्तेमाल करते हैं, जोकि सही नहीं होता है।कभी किसी का बिस्तर उधार में ना लें। दूसरे के बिस्तर पर सोने से वास्तुदोष होता है और आर्थिक तंगी, बदहाली आती है।
दूसरों से नमक ना लें उधार
कभी भी सूर्यास्त के बाद ना तो किसी से नमक उधारी में लें और ना किसी को दें। अगर कोई आपसे नमक मांगने आए तो इनकार कर दे। क्योंकि नमक उधार देने में घर की बरकत चली जाती है।
दूसरों से सुई ना लें उधार
वास्तु के अनुसार, मुफ्त में मिली सुई का कभी प्रयोग नहीं करना चाहिए. मुफ्त में किसी से सुई ली जाए तो इससे जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगती है और घर के लोगों के बीच प्रेम संबंध खराब होने लगते हैं. ये आपके दांपत्य जीवन को प्रभावित करने के साथ-साथ आर्थिक मोर्चे पर भी नुकसान देती है. बेहतर होगा कि आप बाजार से नई सुई खरीदकर ही उसका इस्तेमाल करें.
विवाह के लिए धन
शादी करने के लिए किसी से भी पैसा उधार न लें। क्योंकि ऐसा करने से वित्तीय ऋण के साथ-साथ वैवाहिक जीवन में भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए खुद ही धन की व्यवस्था करें।