Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगी हर चीज को रखने और लगाने के कुछ नियम और कायदे होते हैं. अगर इन बातों का ध्यान रखकर चीजों का इस्तेमाल किया जाए, तो ये शुभ फलदायी होती हैं. हर चीज को सही दिशा में रखने से घर में सकारात्मकता आती है. इसी प्रकार घर में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है कमरों में लगी खिड़कियां। दरवाजों और खिड़कियों के लिए वास्तु बंद जगहों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा को पुन: उत्पन्न किया जाता है। जहां तक घरों की बात है, इन दरवाजों और खिड़कियों से ऊर्जा अंदर और बाहर प्रवाहित होती है।
वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ विशिष्ट दिशाएं हैं जहां खुला स्थान या खिड़कियां रखनी चाहिए ताकि वे एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन शैली को बढ़ावा दे सकें। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार खिड़की के सामने कुछ भी वस्तुएं रखने से घर में नकारात्मकता आती है । इसलिए खिड़की के सामने कुछ भी नहीं रखना चाहिए, विशेष रूप से डिश या एन्टीना। इसका प्रभाव घर के बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। आइए जानते हैं खिड़की के सामने क्या रखना चाहिए और क्या नहीं।
खिड़की के सामने भूल से भी कभी न रखें ये चीज
- खिड़की के सामने डिश या एन्टीना लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। जिसका प्रभाव घर की आर्थिक स्थिति के साथ साथ स्वास्थ्य पर भी पड़ता है।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की खिड़कियां हमेशा इस तरह बनवानी चाहिए कि वो घर के अंदर खुले न की बाहर की ओर। साथ ही इसबात का ध्यान दें कि खिड़कियां खोलते समय उसमें आवाज न हो।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार खिड़की का निर्माण उत्तर दिशा की ओर कराया जाए तो अच्छा होगा। उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की दिशा कहा जाता है। ऐसे में उत्तर दिशा में खिड़की होने से घर में बरकत बनी रहती है।
- खिड़कियों को प्रतिदिन थोड़ी देर के लिए जरूर खोलना चाहिए। इससे घर में अच्छे प्रकाश के साथ सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है।
- पश्चिम दिशा में खिड़कियां रखीं जा सकती हैं। बस ध्यान रखें कि पश्चिम दिशा में छोटी खिड़कियां रखना सबसे अच्छा होता है। यदि पश्चिम में खुली जगह है तो उस दिशा में खिड़कियों से बचना बेहतर है।
- हमें खिड़कियों को दक्षिण-पश्चिम दिशाओं में नहीं रखना चाहिए । इस खिड़की से हवा, प्रकाश आदि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं।