हाल ही में खबर आई कि अक्षय कुमार अपनी कल्ट फेंचाइजी हेरा फेरी 3 के साथ वापसी करने वाले हैं। साल में 5 से 6 फिल्में करने वाले अक्षय कुमार भला इस साल खाली कैसे बैठ सकते हैं। जी हां, अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए अब अक्षय कॉमेडी का डोज वेलकम का भी तीसरा पार्ट लाने की तैयारी में हैं। साल 2007 में आई वेलकम ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। वहीं साल 2015 में इसके सीक्वल ने भी लोगों को खूब हंसाया था। अब वेलकम 3 के तीसरे पार्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि फिल्म वेलकम 3 यानी वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी और संजय दत्त की जोड़ी भी कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आएगी। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। खबर है कि जैसे ही फिल्म हेराफेरी 3 सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वैसे ही वेलकम टू द जंगल की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
Contact Us
Owner Name: