मुंबई : ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत 'वॉर 2' का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है, जिसका बीते शुक्रवार को ट्रेलर रिलीज हुआ। अब फैंस को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले एक और बड़ी अपडेट आ रही है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट बतौर कैमियो नजर आ सकती हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा।
आलिया भट्ट की इंस्टा स्टोरी वायरल
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने आगामी फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर शेयर किया है। स्टोरी के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मजेदार, 14 तारीख को मेरे नजदीकी सिनेमाघरों में मिलते हैं।’ इस कैप्शन में आलिया ने मुख्य कलाकारों ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और निर्देशक अयान मुखर्जी को भी टैग किया है। अभिनेत्री के कैप्शन से ये संकेत मिल रहा है कि आलिया भट्ट ‘वॉर 2’ के पोस्ट क्रेडिट सीन में बतौर कैमियो नजर आएंगी, जो उनकी आगामी स्पाई फिल्म ‘अल्फा’ की झलक होगी।
आलिया की अपकमिंग फिल्म की जानकारी
आलिया भट्टी की आगामी स्पाई फिल्म 'अल्फा', जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'वॉर 2' के रिलीज के दौरान आलिया कौन सा सरप्राइज देती हैं, क्योंकि एक्ट्रेस की इंस्टा स्टोरी से चर्चाएं तेज हो गई हैं।
एक नजर ‘वॉर 2’ फिल्म पर
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’' यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जो 2019 की सुपरहिट फिल्म वॉर की अगली कड़ी है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक एक्शन फिल्म है। फिल्म की रिलीज को लेकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।