Saturday, April 19, 2025
Homeमनोरंजनलहरें समिट में शामिल हुए अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान, PM Modi...

लहरें समिट में शामिल हुए अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान, PM Modi से हुई महत्वपूर्ण बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र: मोदी ने शुक्रवार को भारत और दुनिया के टॉप प्रोफेशनल के साथ बातचीत की जो लहरें समिट के सलाहकार बोर्ड का हिस्सा हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोसांझ, रजनीकांत, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, चिरंजीवी, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अनुपम खेर और एआर रहमान जैसी फिल्मी हस्तियों के साथ वर्चुअल बातचीत की। प्रधानमंत्री ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा और भी कई मशहूर बिजनेस टाइकून से बातचीत की।

पीएम मोदी ने लहरें समिट पर दी अपडेट

(ट्विटर) पर उनकी बातचीत की झलक दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, 'मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन, लहरें के सलाहकार बोर्ड की बैठक अभी-अभी संपन्न हुई। सलाहकार बोर्ड के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों से आए बेहतरीन स्टार्स हैं, जिन्होंने न केवल इसमें अपना सपोर्ट दिखाया है, बल्कि भारत को वैश्विक मनोरंजन केंद्र बनाने के हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के कई शानदार सुझाव भी शेयर किए।' दिसंबर 2024 में, पीएम मोदी ने विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट लहरें के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा था कि भारत को दुनिया भर में और भी ज्यादा बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही उन्होंने रचनात्मक क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं से इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया।

क्यों की गई लहरें समिट बैठक?

इस बैठक में नवाचार, वैश्विक नेतृत्व, भारत के सांस्कृतिक, तकनीकी प्रभाव और विश्व मंच पर भारत की स्थिति को बेहतर और आगे बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा हुई। लहरेंशिखर सम्मेलन, जो विभिन्न क्षेत्रों के विचारशील नेताओं को एक साथ लाने के लिए जाना जाता है। उसका उद्देश्य क्रॉस-इंडस्ट्री सहयोग को बढ़ावा देना और डिजिटल-रचनात्मक अर्थव्यवस्था में भारत को आगे बढ़ाना है।

चिरंजीवी ने पीएम मोदी से किया वादा

वहीं मेगास्टार चिरंजीवी भी वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट लहरें के सलाहकार बोर्ड की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने अपने पोस्ट में, प्रधानमंत्री मोदी को वेव्स के सलाहकार बोर्ड में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया। चिरंजीवी ने वादा किया कि वह सब मिलकर भारत की 'सॉफ्ट पावर' को ऊंचाइयों तक ले जाने में उनकी मदद करेंगे और भारत को वैश्विक कंटेंट निर्माण का केंद्र बनाएंगे।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group