मुंबई। सदी के महानायक अभिताब बच्चन की 'कौन बनेगा करोड़पति' का 14वां सीजन शुरू से ही चर्चा में रहा है। इसमें कई कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया है. इस शो को अभिनेता अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। अपनी दमदार आवाज से शो में धमाल मचाने वाले बिग बी के पैर में चोट लग गई है. खबर है कि एक एपिसोड के फिल्मांकन के दौरान उनका बायां पांव घायल हो गया जिससे पैर पर टांके लगे। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने अपने ब्लॉग में दी है। इसमें उन्होंने कहा कि सेट पर उनका पैर की नस कट जाने के कारण उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में जानकारी देते हुए कहा कि, किसी नुकीली धातु की वस्तु ने उनके बाएं पैर के पिछले हिस्से को काट दिया, जिसके बाद खून बहने लगा। नतीजतन, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उनके पैर में टांके लगे। अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह पूरी तरह से ठीक हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन की हालत अभी ठीक है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। डॉक्टरों ने उन्हें अपने पैरों पर वजन डालने या चलने से मना किया है। बिग बी ने हाल ही में अपना 80वां जन्मदिन मनाया है. इस हादसे से उनके फैंस सदमे में हैं. वे उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
Contact Us
Owner Name: