मुंबई: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा और अरमान के लिए मुश्किलों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों सीरियल में फेक आई वीडियो का ट्रैक दिखाया गया। अब यह मामला बड़ा हो गया है। इस वजह से कुछ लोगों ने पोद्दार परिवार के घर के बारह धरना दिया। जानिए, अब इस मामले में अभिरा और अरमान क्या करेंगे?
लोगों ने जलाया अभिरा का पुतला, माफी मांगने को कहा
जब से अभिरा और अरमान का फेक एआई वीडियो वायरल हुआ, पोद्दार परिवार का जीना मुश्किल हो गया है। लोग सोशल मीडिया से लेकर आम जगहों पर परिवार को ताने दे रहे हैं। यहां तक कि पाेद्दार परिवार के घर के बाहर आकर कुछ लोगों ने अभिरा का पुतला फूंका। इससे परिवार के सदस्य डर गए।
अभिरा ने माफी मांगने से किया इंकार
अभिरा और अरमान ने पुलिस में जाकर शिकायत की। दोनों ने पुलिस को बताया कि किसी ने उनका फेक एआई वीडियो बनाया। लेकिन नतीजे उनको भुगतने पड़ रहे हैं। साथ ही अभिरा ने कहा कि जब उसकी गलती नहीं है तो वह माफी नहीं मांगेगी। पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह इस मामले की तह तक जाएंगे।
एआई वीडियो से पाेद्दार परिवार का कनेक्शन
अरमान और अभिरा का फेक एआई वीडियो बनाने के पीछे कुछ लड़कों का हाथ था। दरअसल, कुछ दिन पहले अरमान और अभिरा डेट पर गए थे। जहां कुछ बिगड़ैल लड़कों से उनकी तू-तू, मैं-मैं होती है। यही लड़के ही बदला लेने के लिए उनकी वीडियो बनाकर उसे फेक एआई वीडियो में बदल देते हैं। लेकिन जल्द ही यह बात भी सामने आएगी कि इस वीडियो को बनाने के पीछे जो कंपनी है, उसमें पाेद्दार परिवार की तान्या ने भी इवेंस्ट किया था। इस बात से सबको सदमा लगेगा।
43वें हफ्ते की टीआरपी में पांचवें नंबर पर सीरियल
हाल ही में 43वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने 5वें नंबर पर जगह बनाई है। इसकी टीआरपी लगभग 1.8 है। पहले नंबर पर सीरियल ‘अनुपमा’ ने जगह बनाई है।









