मुंबई: 19 सितंबर को असमिया गायक जुबीन गर्ग के निधन ने सभी को हैरान कर दिया था। तभी से उनकी मौत को लेकर असम पुलिस लगातार जांच कर रही है। लंबी पूछताछ के बाद अब असम पुलिस ने ज़ुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ सरमा और सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत को गिरफ्तार कर लिया है। चलिए जानते हैं कब और कहां हुए ये गिरफ्तार।
दिल्ली में किया गया गिरफ्तार
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दिवंगत गायक जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ को गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट से पकड़ा गया। एजेंसी के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि उन्हें बुधवार सुबह गुवाहाटी ले जाया गया।