सोनी टीवी का सबसे पुराना टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों अपने शो के लेटेस्ट ट्रैक को लेकर चर्चा में है. फिलहाल इस सीरियल में ‘टप्पू’ और ‘सोनू’को एक दूसरे से अलग करने वाला ट्विस्ट ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. वो चाहते हैं कि टप्पू और सोनू की लव स्टोरी आगे भी चलती रहे और इसी वजह से सोशल मीडिया पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस मेकर्स की खूब क्लास लगा रहे हैं.
अब तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में दिखाया गया है कि आत्माराम भिड़े अपनी बेटी सोनू और टप्पू के बीच बढ़ती नजदीकियों से बिलकुल भी खुश नहीं हैं और वो अपनी बेटी को टप्पू से दूर रखने की प्लानिंग शुरू कर चुके हैं. वो सोनू का रिश्ता कहीं और पक्का करते हैं. दूसरी तरफ चंपकलाल गड़ा यानी टप्पू के दादाजी भी अपने पोते की शादी कराने का फैसला लेते हैं. इस ट्रैक को देख ‘तारक मेहता…’ के दर्शकों को लग रहा है कि उन्हें हंसाने वाला ये शो अब सास-बहू ड्रामा में तब्दील हो रहा है.
सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
शो के इस नए ट्रैक को लेकर दर्शक सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उनका मानना है कि शो में बेवजह का ड्रामा दिखाया जा रहा है. टप्पू-सोनू के रिश्ते की भी राइटर ने खिचड़ी बना दी है.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल के एक फैन ने इस सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक पर निशाना साधते हुए लिखा है कि सालों से ये लोग बेचारे पोपटलाल का रिश्ता तो नहीं जोड़ पाए, लेकिन टप्पू-सोनू का रिश्ता इन्होंने झट से तोड़ दिया. एक दूसरे यूजर ने कहा कि अब इस शो को देखकर बिलकुल भी मजा नहीं आता. तो एक और फैन ने ‘सबसे घटिया ट्रैक’ कहते हुए मेकर्स को इसे तुरंत बदलने की नसीहत दे डाली है.