‘Bigg Boss 16’ में एक और जहां नए साल का जश्न मनाया गया, तो एक कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म हो गया। शो में वाइल्ड कार्ड बनकर हिस्सा लेने वाले विकास मनकतला को सलमान खान ने घर से बाहर कर दिया है। ऐसे में शो से बाहर आते ही विकास का कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा फूटा और उन्होंने कई आरोप लगाए। खासकर विकास ने अर्चना गौतम के रवैये पर खुलकर बात की। शो में दोनों के बीच जमकर लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला था।
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद विकास मनकतला ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में सभी कंटेस्टेंट को लेकर खुलकर बात की। विकास ने बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में उन्हें घर में परेशानी का सामना करना पड़ा था। विकास ने कहा, 'घर में ग्रुप बन गए हैं और उन लोगों ने मुझे अपने साथ मिक्स होने का मौका ही नहीं दिया। मुझे लगता है कि मैं अच्छा कर सकता था, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला। वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर मेरा सफर अच्छा रहा।'
इसके अलावा विकास ने अर्चना गौतम को लेकर बात की। विकास ने कहा, 'अर्चना की बदतमीजी को हमेशा ही नजरअंदाज किया जाता है। कई बार उसे टोका जाता है, लेकिन उसे जिस तरह से डांट लगानी चाहिए, वैसे नहीं किया जाता। इस खेल में एंटरटेन करना, सही मुद्दों पर लड़ना सभी सही है, लेकिन घटिया सोच रखना और लोगों के इमोशंस का फायदा उठाना गलत है। इसी वजह से शो का लेवल डाउन हो जाता है।'
विकास का कहना है कि वह शो में एक बार फिर जाने के लिए तैयार हैं। लेकिन वह कभी अर्चना और शिव ठाकरे से मिलना नहीं चाहते। वहीं, नए साल का जश्न मनाने के लिए शो में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जन्नत जुबैर, कृष्णा अभिषेक, करण कुंद्रा और राजीव अदातिया पहुंचे थे।