असरानी के निधन पर टूटा बॉलीवुड का दिल, अक्षय कुमार ने जताया दुख—‘विश्वास नहीं हो रहा’

0
5

मुंबई: अभिनेता-कॉमेडियन असरानी ने दिवाली के दिन 84 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पूरा देश उनके निधन से व्यथित है। अक्षय कुमार, राजपाल यादव, अनुपम खेर से लेकर मनोरंजन जगत के तमाम सितारे उनके निधन पर उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। चलिए जानते हैं किसने क्या कहा। 

अक्षय कुमार ने आखिरी मुलाकात को किया याद
अक्षय कुमार ने असरानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका उनके करियर और फिल्म उद्योग पर महत्वपूर्ण प्रभाव था। दोनों के बीच लंबे समय से गहरा रिश्ता था और दोनों ने कई हिट कॉमेडी फिल्मों में साथ काम किया है। अभिनेता ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर कर कहा, 'असरानी जी के निधन से निःशब्द हूं। एक हफ्ते पहले ही 'हैवान' की शूटिंग के दौरान हमने एक-दूसरे को गले लगाया था।'

अनुपम खेर ने दुखी होकर असरानी को किया याद
अभिनेता अनुपम खेर ने असरानी के साथ एक्टिंग स्कूल में हुई मुलाकात को किया याद। 
 
राजपाल यादव ने पुरानी फिल्मों को किया याद

एक्टर-कॉमेडियन राजपाल यादव ने असरानी के साथ की गई अपनी कुछ फिल्मों को याद करते हुए उन दृश्यों को साझा किया है। 

महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने असरानी को किया याद
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार असरानी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक बहुमुखी कलाकार बताया जिन्होंने भारतीय सिनेमा में अपनी एक अमिट जगह बनाई।

निर्देशक रमेश सिप्पी ने असरानी के 'शोले' की भूमिका को किया याद
निर्देशक रमेश सिप्पी असरानी को "शोले" में तानाशाह जेलर की भूमिका निभाने के लिए हमेशा याद किया जाएगा क्योंकि यह एक ऐसी भूमिका थी जिसके लिए वह पैदा हुए थे। उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा- 'यह (निधन) अचानक हुआ है। उन्होंने बहुत काम किया, लेकिन 'शोले' में उनकी भूमिका सबसे अलग थी।'