'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' नाम की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। अदालत का कहना है कि फिल्म का शीर्षक और विषय-वस्तु मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर की निजता और अधिकारों का उल्लंघन करती है। यह उनकी ब्रांड वैल्यू को भी खराब करती है। अदालत का ये फैसला तब आया जब करण जौहर ने इस मामले को लेकर बाम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने अदालत से मांग की कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए।
करण जौहर ने हाई कोर्ट का किया था रुख
हाई कोर्ट की एक सदस्यीय बेंच ने फिल्म रिलीज पर स्टे लगाते हुए कहा कि इसका शीर्षक लोगों को सीधे तौर पर जौहर से जोड़ेगा। जून 2024 में करण जौहर ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने अदालत से कहा था कि जब तक उनके नाम और पेशे जैसी निजी चीजों के इस्तेमाल के लिए उनकी इजाजत नहीं ली जाती, तब तक ऐसे अधिकारों का उल्लंघन माना जाएगा।
करण जौहर ने फिल्म पर लगाए इल्जाम
करण जौहर ने कहा था कि 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' के निर्माताओं ने जून में भेजे गए उनके नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। फिल्म से मेरा कोई ताल्लुक नहीं है। फिल्म निर्माता मेरे नाम का इस्तेमाल करके इसे ऐसा नाम देना चाहते थे जिससे दर्शक उनके साथ जोड़ सकें। फिल्म के डायलॉग और पटकथा हमारी बेइज्जती करते हैं। ये फिल्म एडल्ट कटेगरी में आएगी।'
इसलिए खबरों में हैं करण
हाल ही में करण जौहर ने अपना वजन घटाया है। उनका लुक काफी बदल गया है। कई लोग अपने-अपने हिसाब से उनके बारे में अपना मत रख रहे हैं। लेकिन करण जौहर ने किसी बात पर टिप्पणी नहीं की है। हाल ही में करण जौहर ने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के 50 फीसद स्टेक बेचे हैं। आदार पूनावाला ने इन्हें खरीदा है।