दीपिका पादुकोण ने पिछले साल 8 सितंबर को एक बेटी को जन्म दिया था। तब से एक्ट्रेस न्यू मोमीज की ड्यूटी निभा रही हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने प्यार से अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है। वैसे तो दीपिका ने अभी तक बेटी की तस्वीर शेयर नहीं की है लेकिन इसके बाद उनकी लाइफ में क्या-क्या बदलाव आए उसे वो अक्सर शेयर करती रहती हैं।
दीपिका इन दिनों अपनी बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने अपनी नन्ही लाडली दुआ के बारे में बात करते हुए बताया कि वो गूगल पर क्या सर्च करती हैं। एक्ट्रेस अबू धाबी में आयोजित फोर्ब्स सबमिट में शामिल हुई थीं। इस दौरान दीपिका से पूछा गया कि उन्होंने आखिरी बार इंटरनेट पर क्या सर्च किया था।
इस पर दीपिका ने कहा कि मैंने आखिरी बार ये सर्च किया था कि मेरी बेबी थूकना कब बंद करेगी। दीपिका ने कहा कि आप नई मम्मियों की सर्च हिस्ट्री में इस तरह के सवाल देख सकते हैं। दीपिका ने बताया कि उनकी ऑनलाइन सर्च हिस्ट्री सिर्फ बेटी के बारे में पूछे गए सवालों से भरी हुई है।
वहीं जब दीपिका से पूछा गया कि उनके लिए एक आइडियल दिन कैसा होगा? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उनका आइडियल दिन घर पर रिलेक्सिंग एक्टिविटीज और बेटी दुआ के साथ टाइम स्पेंड करने से भरा होगा। दीपिका ने कहा- नींद, मसाज, हाइड्रेट, बेबी टाइम और घर में बेट पर पायजामे में पड़े रहना।
इस दौरान दीपिका ने बातचीत में मेंटल हेल्थ पर भी बात की। दीपिका ने कहा कि वह किसी भी चीज से ज्यादा मानसिक शांति की उम्मीद करती हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा 2025' कार्यक्रम में छात्रों से बातचीत करते हुए, उन्होंने अपने जीवन के उस दौर के बारे में बताया था जब वह डिप्रेशन से पीड़ित थीं।