सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। खास बात ये है कि इस फिल्म का पहला रिव्यू भी आउट हो गया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘बॉर्डर 2’ को 4.5 स्टार्स दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि इस फिल्म के डायलॉग्स ही इस फिल्म की जान हैं। उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म देखने के बाद आपका सीना देशभक्ति की भावनाओं से भर जाएगा। आइए आपको इस फिल्म से जुड़े दूसरे अपडेट्स देते हैं।
नहीं आया ‘धुरंधर 2’ का टीजर
‘बॉर्डर 2’ के रिलीज होने से पहले ये दावा किया जा रहा था कि फिल्म के साथ सिनेमाघरों में ‘धुरंधर 2’ की भी झलक दिखाई जाएगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। ‘बॉर्डर 2’ के रिलीज होने के बाद आदित्य धर ने बताया कि वे कुछ दिनों में ‘धुरंधर 2’ का टीजर रिलीज करेंगे।
सनी देओल ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि
‘बॉर्डर 2’ के क्रेडिट्स में सनी देओल काे धर्मेंद्र का बेटा कहकर संबोधित किया गया है। दरअसल, धर्मेंद्र के निधन के बाद ये सनी देओल की पहली फिल्म है जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
सनी देओल और धर्मेंद्र
सुनील शेट्टी ने क्या कहा?
‘बॉर्डर-1’ में सुनील शेट्टी भी थे। फिल्म के अंत में उनका किरदार शहीद हो जाता है। इस हफ्ते जब ‘बॉर्डर 2’ के इवेंट में सुनील शेट्टी को स्टेज पर बुलाया गया था तो उन्होंने कहा था, “जब ‘बॉर्डर-1’ में मुझे अपना डेथ सीक्वेंस मिला तो मैं बहुत खुश हुआ था। जब आप देश के लिए मरते हैं, तो अच्छा लगता है। लेकिन पहली बार मुझे लगा कि अगर मैं ‘बॉर्डर-1’ में जिंदा होता तो मैं ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा बन जाता। मुझे हमेशा से यूनिफॉर्म पहनने की चाहत थी।”रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की तरह ‘बॉर्डर 2’ को भी ‘पाकिस्तान विरोधी’ बताकर खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, “बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE में ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज पर रोक लगा दी गई है।”
बॉर्डर-1 में कौन-कौन हुआ था शहीद?
सनी देओल (मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी) – सुरक्षित
सुनील शेट्टी (कैप्टन भैरों सिंह) – शहीद
अक्षय खन्ना (लेफ्टिनेंट धर्मवीर भान) – शहीद
जैकी श्रॉफ (विंग कमांडर आनंद) – सुरक्षित
बॉर्डर-1 ने कितनी कमाई की थी?
‘बॉर्डर’ 10 करोड़ में बनी थी। Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 39.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने 64.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
कहां देखें ‘बॉर्डर 1’?
‘बॉर्डर 2’ देखने से पहले आपको ‘बॉर्डर 1’ देखनी पड़ेगी ताकि आप सनी देओल के कैरेक्टर को समझ सकें। आप ‘बॉर्डर 1’ जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।
सेंसर बोर्ड ने नहीं चलाई कैंची
CBFC ने ‘बॉर्डर 2’ को बिना किसी कट के मंजूरी दी है। जी हां, उन्होंने डायलॉग या एक्शन सीन्स में कोई कट नहीं लगवाया है। हां, लेकिन कुछ बदलाव करने को कहा था। जैसे भारत के झंडे के विजुअल्स बदलना और उस सैनिक का असली नाम जोड़ना जिस पर सनी का किरदार आधारित है।
‘बॉर्डर 2’ का रिव्यू
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श का पूरा रिव्यू डिटेल में पढ़ने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
शोज कैंसिल होने की संभावना
फिल्म इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के कई हिस्सों में ‘बॉर्डर 2’ के सुबह के शोज कैंसिल होने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि कंटेंट तैयार न होने की वजह से UFO Moviez जैसे डिस्ट्रीब्यूटर्स ने थिएटरों को बताया है कि सुबह 8 बजे और 9 बजे के शुरुआती शोज शायद संभव न हों।
पहले दिन कितना कमाएगी
फिल्म का क्रेज देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया है कि सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ पहले दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करेगी।फिल्म की 4,09,117 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हुई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग के जरिए ही 17.5 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।





