पहले कहा “दाऊद आतंकवादी नहीं”, अब विक्की गोस्वामी का नाम लेकर पलटीं ममता कुलकर्णी

0
9

मुंबई: पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। इस बार वह दाऊद इब्राहिम और विक्की गोस्वामी से जुड़ी अपनी हालिया टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं। ममता उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। यहां उन्होंने अंडरवर्ल्ड शख्सियत के बारे में बयान दिया।

ममता ने दाऊद पर दिया बयान
कार्यक्रम में, ममता ने अपना नाम दाऊद इब्राहिम से जोड़ने वाली लंबे समय से चली आ रही अफवाहों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'दाऊद इब्राहिम से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। अगर आप देखेंगे तो उसने कोई बम विस्फोट नहीं किया। उसने कोई राष्ट्र-विरोधी चीज नहीं की थी। मैं उसके साथ तो नहीं हूं, लेकिन वह कोई आतंकवादी नहीं है।'

ममता ने आगे कहा 'जिसका नाम आप ले रहे हो, दाऊद का नाम कभी था ही नहीं। दाऊद को मैं कभी जीवन में नहीं मिली हूं।'
आज जारी किया स्पष्टीकरण

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ममता के बयान को डी-कंपनी से जुड़े लोगों को सही ठहराने की कोशिश के रूप में देखा। 

बाद में अभिनेत्री ने 30 अक्तूबर को एक स्पष्टीकरण वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि वह उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर न पेश करें।

दाऊद से संबंध होने से इंकार किया
ममता ने कहा कि लोगों को 'उनकी बातों को ध्यान से सुनना चाहिए और ऋषियों-मुनियों की तरह अपने ज्ञान का उपयोग करना चाहिए।' उन्होंने दाऊद इब्राहिम के साथ किसी भी व्यक्तिगत या व्यावसायिक संबंध से साफ इनकार किया और दोहराया कि उनका नाम 'कभी भी दाऊद इब्राहिम से नहीं जोड़ा गया।'

विक्की गोस्वामी का किया जिक्र
अपने स्पष्टीकरण में, उन्होंने विक्की गोस्वामी का भी जिक्र किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक समय पर वह विक्की गोस्वामी से जुड़ी थीं।
ममता के अनुसार, गोस्वामी कभी भी किसी भी राष्ट्र-विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं थे।

कौन है विक्की गोस्वामी?
जिन्हें नहीं पता, उनके लिए बता दें कि विक्की गोस्वामी एक कथित ड्रग तस्कर हैं और लंबे समय से माना जाता रहा है कि उनके डी-कंपनी से संबंध हैं।

वह और ममता दोनों तब सुर्खियों में आए जब ऐसी खबरें सामने आईं कि दुबई और बाद में केन्या में बिताए अपने वर्षों के दौरान उनकी शादी हुई थी।

हालांकि, विक्की गोस्वामी ने खुद इंडिया टुडे टीवी को दिए एक साक्षात्कार में शादी की अफवाहों का खंडन किया था।

ममता के बारे में
ममता कभी बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने 1990 के दशक में करण अर्जुन, बाजी, सबसे बड़ा खिलाड़ी और चाइना गेट जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया