धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म के आने में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म ने पहले ही दिन अच्छी कमाई कर ली है और इसकी एडवांस बुकिंग तेजी से बढ़ रही है।
एडवांस बुकिंग से बिके कितने टिकट?
रिपोर्ट के अनुसार, 'तेरे इश्क में' ने दो दिनों में एडवांस बुकिंग से भारत में 4,950 शो में लगभग 44,320 टिकट बेचे हैं, जिनकी प्री-सेल कुल 2.53 करोड़ रुपए है। शुरुआती आंकड़े काफी अच्छे हैं, जिससे पता चलता है कि फिल्म ने इस साल बॉक्स-ऑफिस पर एक और बड़ी सफलता बनने की संभावना है। हालांकि, अगर एडवांस बुकिंग अच्छी रही, तो फिल्म रिलीज से पहले ही अच्छी कमाई कर सकती है। इन आंकड़ों को देखने के बाद कहना है कि यह फिल्म पहले दिन 10-12 करोड़ तक की कमाई करेगी।
हिंदी के अलावा किन भाषाओं में रिलीज होगी 'तेरे इश्क में'
फिल्म 'तेरे इश्क में' को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए धनुष और डायरेक्टर आनंद एल राय तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं। दोनों आखिरी बार 2021 में रिलीज हुई 'अतरंगी रे' में नजर आए थे। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वहीं 'तेरे इश्क में' की बात करें, तो यह एक इंटेस लव स्टोरी है, जो धनुष और कृति सेनन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने मिलकर लिखी है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। फिल्म में धनुष के साथ कृति सेनन लीड रोल प्ले किया है। इस फिल्म को सबसे अच्छी रोमांटिक ड्रामा में से एक माना जा रहा है और अगर यह दर्शकों को पसंद आ जाती है, तो यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी, क्योंकि इस साल रोमांटिक फिल्मों का ट्रेंड काम कर गया है।








