Honey Singh Death Threat: बॉलीवुड सिंगर और रैपर YO-YO हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद इसकी शिकायत हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी है। पता चला है कि हनी सिंह को गोल्डी का एक वॉएस नोट आया है जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। गोल्डी बरार के बारे में कहा गया था कि वो कनाडा मे है लेकिन फिलहाल फराह है। कनाडा सरकार ने उसका नाम टॉप 25 अपराधियों में शामिल किया है।
पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
जानकारी के मुताबिक, Honey Singh ने कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कथित तौर पर सिंगर को वॉइस नोट के जरिए धमकी मिली है। 21 जून को सिंगर खुद कमिश्नर से मिलने और शिकायत दर्ज कराने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे।
मैनेजर को कॉल आई
हनी सिंह ने बताया, ‘मैं अमेरिका में था और मेरे मैनेजर को कॉल आई हैं धमकी की। मुझे भी जान से मारने की धमकी दी। मैं पुलिस कमिश्नर से मिला हूं और मैंने अपनी शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि वो जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि शायद स्पेशल सेल इसको देखेंगे। मेरे पास जो भी जानकारी थी, मैंने उनको दे दी। उन्होंने डिटेल में सारी चीजें नोट की।
जब तक जांच चलेगी, तब तक उन्होंने कहा कि ज्यादा कुछ ना बताऊं।’ हनी सिंह ने कहा, ‘मेरे साथ ये पहली बार हुआ है जिंदगी में। लोगों ने बहुत प्यार दिया है हमेशा और पहली बार ऐसा कुछ थ्रेट आया है। बहुत डरा हुआ हूं। पूरा परिवार डरा हुआ है। मौत से किसको डर नहीं लगता। मुझे जिंदगी में एक ही चीज से डर लगता था, सिर्फ मौत से।’
हनी सिंह वैसे पिछले दिनों अपने गानों को लेकर सुर्खियों में थे। उन्होंने अपने कुछ नए गाने रिलीज किए थे। उन्होंने इनकी प्रमोशन के दौरान अपनी जर्नी भी शेयर की थी और बताया था कि कैसे जब वो बीमार पड़े थे तो सालों तक किसी से नहीं मिले थे। उन्हें डॉक्टर्स ने भी कह दिया था कि अब वो ठीक नहीं होंगे। दुनिया भर के 8 डॉक्टर्स उनका इलाज कर चुके थे। लेकिन कहते हैं ना जहां चाह वहां राह। और आखिरकार हनी सिंह अपनी बीमारी से उबरे और अब दोबारा जबरदस्त म्यूजिक बना रहे हैं।