‘मुझे लगा मैं मर जाऊंगी’ — मनीषा कोइराला ने बांटी कैंसर से जंग की दास्तान

0
16

मुंबई : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और कैंसर से जंग जीत चुकी मनीषा कोइराला ने हाल ही में लंदन में एक खास कार्यक्रम में अपने बारे में बहुत खास बातें बताई हैं। 'हियर एंड नाउ 365' की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में मनीषा ने बताया कि जब उन्हें कैंसर हुआ था, तब वह कैसा महसूस कर रही थीं?

मनीषा ने कैंसर की बीमारी पर रखी अपनी बात

मनीषा कोइराला को साल 2012 में अंडाशयी कैंसर का पता चला था। उन्होंने उस क्षण को याद किया, जब उन्होंने पहली बार यह खबर सुनी थी। उन्होंने कहा 'जब डॉक्टर ने मुझे बताया कि मुझे कैंसर है, तो मैंने सोचा, बस हो गया। मैं मर जाऊंगी। लेकिन ईश्वर की कृपा से, मैं नहीं मरी। मैंने फिर से जीना सीख लिया।' कैंसर होने के बाद उन्होंने जो जिंदगी जी उसके बारे में बताते हुए मनीषा ने कहा 'लचीलापन कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। यह पल-पल लिए गए छोटे-छोटे फैसलों की एक श्रृंखला है।' कोइराला हियर एंड नाउ 365 के संस्थापक मनीष तिवारी के साथ बातचीत कर रही थीं।

मनीषा कोइराला को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

मनीषा कोइराला को हाल ही में ब्रैडफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह उनकी दृढ़ता, जीवन के अनुभवों और समाज में उनके योगदान के लिए एक सम्मान है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्नातक समारोह का एक भावुक वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा 'आज मुझे ब्रैडफोर्ड विश्वविद्यालय से मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिली। मैं यहां एक ऐसे व्यक्ति के रूप में नहीं खड़ी हूं जो शिक्षा के पारंपरिक मार्ग से आया है, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में खड़ी हूं जिसने कड़ी मेहनत, असफलता, दृढ़ता और सेवा के माध्यम से सीखा है।'

मनीषा कोइराला ने दादी को किया याद

इस मौके पर मनीषा ने अपनी दिवंगत दादी सुशीला कोइराला को भी याद किया। उन्होंने उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा 'मां सुशीला को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि, जिन्होंने मुझे पाला-पोसा, मुझे जीवन के मूल्य सिखाए और मुझे आज जो मैं हूं उसकी नींव दी।'

मनीषा कोइराला का काम

मनीषा कोइराला के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में देखा गया था। सीरीज में उन्होंने मल्लिका जान का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार के लिए काफी तारीफ मिली। इस किरदार से पर्दे पर उनकी दमदार वापसी हुई।