क्या सच में शादी करने जा रही हैं Tamannaah Bhatia? 

0
399

तमन्ना भाटिया की गिनती भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती है। हाल ही में वह तब सुर्खियों में आ गईं जब सोशल मीडिया पर यह बात वायरल होने लगी कि एक्ट्रेस जल्द ही मुंबई के एक कारोबारी से शादी करने जा रही हैं। अब इन दावों पर तमन्ना ने खास अंदाज में करारा जवाब दिया है। 

दरअसल, तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो स्टोरी शेयर की हैं। इन वीडियोज में एक्ट्रेस ने फनी अंदाज में सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। एक वीडियो में एक्ट्रेस साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में वह मूंछ लगाई दिख रही है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में यह भी बताया है कि यह उनके बिजनेसमैन पति हैं। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में लिखा है कि सभी मेरी जिंदगी की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। 

तमन्ना साउथ के साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस जल्द ही मेगास्टार चिरंजीवी के साथ फिल्म भोला शंकर में स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखेंगी। फिल्म को अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज करने की तैयारी है।