मुंबई : जब-तब सोशल मीडिया पर जैकी श्रॉफ के वायरल वीडियो नजर आते हैं। जैकी श्रॉफ का बिंदास अंदाज और बातें यूजर्स को भी खूब पसंद आती है। हाल ही में एक वीडियो उनका वायरल हुआ, जिसमें वह बिंदास अंदाज में ही पैपराजी को सलाह देते नजर आए।
पैपराजी को जैकी श्रॉफ ने दी ये सलाह
पैपराजी जब जैकी श्रॉफ की तस्वीरें लेने पहुंचे तो वह ड्राय फ्रूट्स खा रहे थे। हाथ में एक छोटा सा पौधा भी नजर आया। पैपराजी को देख जैकी श्रॉफ ने सभी को ड्राय फ्रूट्स शेयर किए। साथ ही कहा, ‘दबा के खा और चबा के खा।’ इस बात पर पैपराजी ने भी हामी भरी। अक्सर ही जैकी श्रॉफ लोगों को पौधे लगाने की सलाह भी देते रहते हैं। वह हमेशा एक पौधा अपने साथ लेकर घूमते हैं।
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर ने भी जैकी श्रॉफ की इस वायरल वीडियो को पसंद किया है। एक यूजर लिखता है, ‘यह सच में जमीन से जुड़े हुए हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘जैकी दादा की नई रेसिपी का इंतजार है।’ बताते चलें कि कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर जैकी श्रॉफ की बताई गई कुछ रेसिपी खूब वायरल हुईं। कुछ यूजर्स ने जैकी श्रॉफ के लिए खूब सारे हार्ट इमोजी शेयर किए।
इन फिल्मों में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ के करियर फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में नजर आए। अगले साल वह दो फिल्में कर रहे हैं। एक कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा…’ और एक कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ कर रहे हैं।