‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स‑ऑफिस की धूम, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ बाद में फ़िसले

0
15

मुंबई : रविवार का दिन फिल्मों के लिए काफी शुभ साबित हुआ, जिसमें 'महावतार नरसिम्हा' सबसे ऊंचे पायदान पर खड़ी नजर आई। इस समय बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्में सिनेमाघरों में दिखाई जा रही हैं और दर्शकों का बेहद मनोरंजन हो रहा है। 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' की कमाई में भी उछाल दिखा है। इसके अलावा 'सैयारा' भी एक शानदार रिकॉर्ड से बस कुछ कदम दूर है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा फिल्मों का हाल।

सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। ओपनिंग डे पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 7.25 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। इसके बाद धीरे-धीरे फिल्म का कलेक्शन बढ़ता गया। बीते दिन रविवार को फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये कमाए। इस हिसाब से तीन दिनों में फिल्म ने 24.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ये वीकएंड ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए ठीक साबित हुआ। हालांकि, मेकर्स को इस फिल्म से और उम्मीदें हैं। अब देखना होगा इस हफ्ते फिल्म का क्या हाल होता है।

धड़क 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत 'धड़क 2' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 01 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म की कमाई में धीरे-धीरे बढ़त तो हो रही है, लेकिन इसने मेकर्स को काफी निराश किया है। रिलीज के पहले दिन 'धड़क 2' ने मात्र 3.5 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी। वहीं बीते दिन रविवार को फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये कमाए। तीन दिनों में फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह दिखाता है कि इस हफ्ते फिल्म का हाल और बुरा हो सकता है।

महावतार नरसिम्हा

अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' इस वक्त थिएटर्स में शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर मात्र 1.75 करोड़ से शुरुआत की थी। लेकिन इस समय फिल्म थिएटर्स में लगी सभी फिल्मों पर भारी पड़ रही है। रविवार को 'महावतार नरसिम्हा' की  आंधी आई और इसने 23.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला, जहां शनिवार को फिल्म ने 15.4 करोड़ रुपये कमाए थे। आए दिन फिल्म का कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है। अभी तक तक 10 दिनों में फिल्म ने 91.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

सैयारा

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं और फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत यह फिल्म बहुत जल्द 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है। बीते दिन रविवार को फिल्म ने 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और 17 दिनों में फिल्म ने कुल 299.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यानी कि आज सोमवार का वह शुभ दिन होगा, जब फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।