मुंबई: आरजे महवश को आईपीएल मैच के दौरान युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स को सपोर्ट करते देखा गया था। हाल ही में नोएडा में हुए एक इंडोर क्रिकेटर टूर्नामेंट में महवश की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। जिस टीम को वह सपोर्ट कर रही थीं, वह फाइनल में आकर हार गई। इस पर महवश मायूस हाे गईं और एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की। इस पोस्ट पर उन्होंने जो कैप्शन लिखा, उसे देखकर यूजर्स क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को याद करने लगे।
महवश ने लिखा- ‘फाइनल में हार जाती हूं’
आरजे महवश अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं, ‘आंख खुलती नहीं की किसी फाइल में हार जाती हूं। ये मैं हूं। मुझे यकीन हो गया है कि हमारी टीम सिर्फ फाइनल तक पहुंचने से पहले नहीं हारती है। चलो अब गेम तो नहीं जीता लेकिन दिल जीत लिया है। करना पडेगा और क्या? अगले साल ट्रॉफी के लिए फिर आएंगे।’ आरजे महवश ने इंडोर क्रिकेटर टूर्नामेंट की कुछ तस्वीरें भी साझा की।
यूजर्स ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया याद
महवश की मायूसी भरी पोस्ट देखकर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में चहल का नाम लिखना शुरू कर दिया। एक यूजर लिखता है, ‘चहल भाई कहां हो?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘चहल भाई से पहले लाइक कर दिया।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘युजवेंद्र भैया आते ही होंगे?’
महवश और चहल को कई मौकों पर साथ देख गया
आरजे महवश चहल को अपना करीबी दोस्त बता चुकी हैं लेकिन आईपीएल के दौरान दोनों को साथ में डिनर डेट पर देखा गया। साथ आईपीएल मैचों के दौरान भी महवश मौजूद रहीं, इस वजह से दोनों की डेटिंग की अफवाह तेजी से उड़ने लगी। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स को लगता है कि हालिया लंदन ट्रिप पर भी ये दोनों साथ थे। दरअसल,दाेनों लंदन की एक जैसी लोकेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग शेयर कर रहे थे। बताते चलें कि कुछ महीनों पहले ही युजवेंद्र चहल का कोरियोग्राफर धनश्री से तलाक हुआ है।