हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री मनारा चोपड़ा का एक रैंप वॉक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मनारा रैंप पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं, लेकिन उनका अंदाज कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया। वीडियो में मनारा रैंप वॉक के दौरान अचानक डांस मूव्स करने लगीं, जिसे देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। कई यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा कि मनारा 'ओवरएक्टिंग' कर रही हैं और उनका यह स्टाइल रैंप वॉक के माहौल से मेल नहीं खाता।
डांस करने पर ट्रोल हुईं मनारा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मनारा चोपड़ा एक फैशन इवेंट में रैंप वॉक करती दिख रही हैं। इस दौरान मनारा साड़ी पहने नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने पिंक हील्स पहनी थी। उनकी ड्रेस और स्टाइल ने शुरुआत में सभी का ध्यान खींचा, लेकिन जैसे ही उन्होंने वॉक के बीच में डांस मूव्स शुरू किए, यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया। कुछ यूजर्स ने इसे मनारा का 'अटेंशन सीकिंग' बिहेवियर करार दिया, एक अन्य ने लिखा, 'रैंप वॉक में डांस की क्या जरूरत थी, यह तो ओवरएक्टिंग है।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'ओवरएक्टिंग की दुकान'। एक यूजर ने कमेंट किया, 'मनारा को लगता है हर जगह ड्रामा करना जरूरी है।'
अक्सर ट्रोल होती हैं मनारा
हालांकि, मनारा के फैंस उनका बचाव करते नजर आए। उनके फैंस ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि यह उनकी एनर्जी और स्टेज परफॉर्मेंस का हिस्सा है। एक फैन ने लिखा, 'मनारा को जैसा मन आए, वैसा करने की आजादी है। वो हमेशा अलग और बोल्ड रहती हैं।' हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब मनारा चोपड़ा सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की शिकार हुई हैं। इससे पहले भी उनकी तस्वीरें, वीडियोज और बिग बॉस 17 में उनकी जर्नी को लेकर कई बार यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लिया था।
मनारा चोपड़ा का करियर और फिल्में
मनारा चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी और धीरे-धीरे बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। उनकी पहली फिल्म 'जिद' (2014) थी, जिसमें उन्होंने करणवीर शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म में उनके बोल्ड सीन और परफॉर्मेंस ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। मनारा ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लिया, जहां वह टॉप 3 में पहुंचीं। इस शो में उनकी दोस्ती और मुनव्वर फारूकी के साथ बॉन्डिंग ने भी खूब चर्चा बटोरी। वह 'डांस दीवाने 4' में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर भी नजर आईं, जहां उनके डांस मूव्स ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।