फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के बाद संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक है. ये दोनों एक्टर जब भी एक साथ बड़े पर्दे पर आए हैं ऑडियंस हंसने पर मजबूर हुई है. अब एक बार फिर ये जोड़ी धमाल मचाने आ रही है. जल्द ही ऑडियंस को ‘मुन्ना’ और ‘सर्किट’ की यह जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर अरशद वारसी और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर ये खुशखबरी दी है. इस पोस्टर में ‘मुन्ना’ और ‘सर्किट’ दोनों ही कैदी के कपड़ों में जेल में बंद नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के टाइटल की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. इस अनटाइटल्ड फिल्म को संजय दत्त प्रोड्यूस करने वाले हैं और इसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव करेंगे. ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी. बता दें कि ये दोनों कलाकार साल 2007 में फिल्म ‘धमाल’ में नजर आए थे. ऐसे में करीब 16 साल बाद दोनों एक बार फिर स्क्रीन शेयर करेंगे.
संजय दत्त ने भी अपनी इस फिल्म को लेकर सोशल साइट पर पोस्टर शेयर किया. संजय दत्त ने अनटाइटल्ड फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम साथ आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है. मैं अपने दोस्त अरशद वारसी के साथ एक नई फिल्म लेकर आ रहा हूं. इस फिल्म को आपके पास तक लाने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता.” संजय के इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस खासे खुश हो गए हैं.
‘मुन्ना’ और ‘सर्किट’ को आज भी नहीं भूली है ऑडियंस
संजय दत्तऔर अरशद वारसी की जोड़ी राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘मुन्ना भाई’ में नजर आई थी. 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और 2006 में आई फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ ने ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया था. इन दोनों फिल्मों ने अरशद वारसी के साथ-साथ बोमन ईरानी की भी किस्मत पलट दी थी. इन दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस आज भी भुला नहीं पाई है.