Natasa And Hardik Divorce Rumours: भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. नताशा संग तलाक को लेकर हार्दिक इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. अभी हाल ही में भारतीय टीम के खिलाड़ी पहले बैच के टी20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट बैठे थे. यह फ्लाइट हार्दिक पांड्या से छूट गई. हार्दिक पांड्या को इस दौरान न देखकर उनकी तलाक की खबरों ने और तूल पकड़ लिया है. हालांकि, नताशा और हार्दिक की तरफ से अभी तक इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है.
नताशा स्टेनकोविक संग तलाक की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या इन दिनों लंदन में हैं. अब फैंस के मन में सवाल है कि आखिर खिलाड़ी वहां क्या कर रहे हैं. खबरों की मानें तो हार्दिक छुट्टी मनाने के लिए वहां गए हैं और यहीं से पांड्या सीधे न्यूयॉर्क में भारतीय टीम से जुड़ेंगे.
हार्दिक क्यों गए विदेश
खबरों की मानें तो , मुंबई इंडियंस जब से आईपीएल 2024 से बाहर हुई थी उसी के बाद से हार्दिक विदेश चले गए. टी20 लीग में इस बार हार्दिक के लिए काफी तनाव से भरा रहा, अब ऐसे में खुद को टाइम देने के लिए हार्दिक छुट्टी मनाने के लिए विदेश गए हैं. हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि न्यूयॉर्क में पहले प्रैक्टिस सेशन में वह टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे.
वहीं नताशा स्टेनकोविक की बात करें तो अभी हाल ही में एक्ट्रेस को दिशा पटानी के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर के साथ स्पॉट किया गया था. हम आपको बता दें कि एलेक्जेंडर और नताशा काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों को साथ देख इनकी Hardik संग एक्ट्रेस की तलाक की खबरों ने और तूल पकड़ लिया. हालांकि, इसी बीच नताशा का एक क्रिप्टिक पोस्ट भी सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा कि कोई सड़क पर आने वाला है.