‘सनी नहीं, ये एक्टर निभाए मेरा रोल’– धर्मेंद्र ने बताया बायोपिक के लिए पसंदीदा चेहरा

0
16

मुंबई: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उन्हें देखने के लिए सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे सितारे पहुंचे हैं। इसके अलावा पूरा देओल परिवार भी लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रहा है। सलमान खान देओल परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं और सलमान धर्मेंद्र को अपने पिता के समान मानते हैं। एक बार धर्मेंद्र ने अपनी बायोपिक के लिए भी अपने बेटों सनी और बॉबी की जगह सलमान का ही नाम लिया था।

धर्मेंद्र ने लिया था सलमान का नाम
सलमान खान धर्मेंद्र और उनके परिवार के साथ काफी अच्छी बॉन्ड शेयर करते हैं। यही कारण है कि धरम पाजी का मानना है कि अगर कभी उनकी बायोपिक बनती है, तो सलमान ही उसके लिए एकदम सही होंगे। साल 2015 में बॉलीवुड लाइफ के साथ एक बातचीत में धर्मेंद्र से उनकी बायोपिक को लेकर सवाल किया गया था। बातचीत के दौरान जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि अगर उनके जीवन पर कोई बायोपिक बनती है, तो उनका किरदार कौन निभाएगा? इस पर धर्मेंद्र ने कहा था, ‘सलमान खान। मुझे लगता है कि उनमें कई खूबियां हैं जो मुझसे बहुत मिलती-जुलती हैं। मुझे लगता है कि वह मुझे पर्दे पर बखूबी निभा पाएंगे।’

धर्मेंद्र ने कई बार की सलमान की खुलकर तारीफ
इसके अलावा भी कई मौकों पर सलमान और धर्मेंद्र के बीच एक खास रिश्ता देखने को मिला है। फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ (2011) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी धर्मेंद्र ने सलमान की तारीफ की थी। उस वक्त सलमान को लेकर धर्मेंद्र ने कहा था, ‘आज अगर मैं इंडस्ट्री से किसी को भी बुलाता हूं तो मेरे परिवार की सद्भावना की वजह से हर कोई वहां मौजूद होता है। सलमान खुद एक बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं उनसे प्यार करता हूं, वह एक बेहतरीन इंसान हैं। वह सच्चे दिल के हैं।’ सलमान को पहली बार देखने की याद करते हुए धर्मेंद्र ने बताया था, ‘एक बार मैं एक झील के किनारे फिल्म की शूटिंग कर रहा था और मैंने पहली बार सलमान को देखा था। वह तब भी काफी शर्मीले थे और आज भी वह बहुत शर्मीले हैं। शूटिंग के दौरान कैमरा झील में गिर गया और उन्होंने उसे निकालने के लिए छलांग लगा दी। उस समय, मैंने सोचा वह काफी साहसी भी हैं। वह एक भावुक इंसान हैं। अगर आप अच्छे इंसान नहीं हैं, तो आप कुछ भी नहीं हैं।’

अस्पताल में धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे सलमान
जब सोमवार को धर्मेंद्र के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती होने और स्वास्थ्य को लेकर खबरें सामने आईं, तो सलमान खान भी अस्पताल में अपने चहेते स्टार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान सलमान के चेहरे पर चिंता और दुख साफ दिख रहा था।