बॉलीवुड | बॉलीवुड एक्टर और पूर्व रग्बी खिलाड़ी राहुल बोस एक धोखाधड़ी के मामले में फंस चुके हैं | उन पर आरोप है कि उन्होंने इंडियन रग्बी संघ में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए हिमाचल प्रदेश का फर्जी डोमिसाइल बनवाया. इसके साथ ही शिकायतकर्ता की ओर ये भी आरोप लगाया गया है कि अपना पद सुरक्षित रखने के लिए शाही परिवार की प्रतिष्ठा का भी फायदा उठाया है | राहुल बोस का ये मामला साल 2023 से ही शुरू है |
फिल्मी दुनिया में राहुल बोस ने कई फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई है. लेकिन एक्टिंग फील्ड में आने के अलावा उन्होंने इंडियन टीम में 11 साल तक खिलाड़ी भी रहे हैं |अब राहुल राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर काम कर रहे हैं, लेकिन वो मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं |दरअसल, ये कहानी साल 2023 में शुरू हुई थी, जब बोस ने हिमाचल के शिमला स्थित पूर्व राजघराने की सदस्य वादा किया था कि वे राज्य स्तर की रग्बी एसोसिएशन बनाएंगे और उसकी मान्यता दिलाएंगे |
एक्टर पर उठाया सवाल
स्थानीय खिलाड़ियों और सदस्यों ने कई जिलों से मिलकर मेहनत की, लेकिन दो साल बाद भी उस एसोसिएशन को मान्यता नहीं मिली. इसके बजाय एक नई रग्बी एसोसिएशन बनाने की कोशिश शुरू हो गयी | रिपोर्ट की मानें, तो दिव्या कुमारी ने दावा किया है कि राहुल ने उनकी मेहनत और सदस्यों को अनदेखा कर, खुद के फायदे के लिए इस कदम को उठाया | उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि राहुल जो से कोलकाता में पैदा हुए और महाराष्ट्र में अपना आधार और पासपोर्ट रखते हैं, वो कैसे हिमाचल का डोमिसाइल हासिल कर सकते हैं |
मामले में हो रही जांच
उन्होंने ये भी बताया कि अगर एक्टर के पास हिमाचल का डोमिसाइल नहीं होता, तो वो हिमाचल से दो वोट हासिल नहीं कर सकते थे, जो अध्यक्ष पद के लिए जरूरी थे | अब मामला हिमाचल प्रदेश के हाईकोर्ट तक पहुंच गया है | दिव्या ने औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है और अधिकारी जांच कर रहे हैं | इस पूरे विवाद में हिमाचल प्रदेश की रग्बी कम्युनिटी असंतुष्ट है | उनका कहना है कि उनकी मेहनत और प्रयासों को अनदेखा कर, बिना सोचे समझे एक नई संस्था बनायी जा रही है, जो उनके लिए धोखा है |









