विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के बाद अभिनेता राजकुमार राव दर्शकों के लिए एक नई टाइम-लूप में उलझी कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस बार एक्टर के साथ वामिका गब्बी रोमांस का तड़का लगाने वाली हैं। कुछ समय पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। टीजर देखकर लग रहा था कि मेकर्स ने इस बार एक नया तरह का एक्सपेरिमेंट किया है। अब महीनों बाद मैडॉक फिल्म्स ने मूवी की ताजा रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। अगर आप भी राजकुमार राव के फैन हैं और उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे थे तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट का खुलासा किया है। पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया, 'अपनी हल्दी में अटक गए रंजन और तितली! क्या उनकी शादी का दिन आएगा कभी? पता चलेगा 9 मई को। भूल चूक माफ सभी सिनेमाघरों में!'
पोस्ट से साफ है कि फिल्म मई के महीने में थिएटर्स में पहुंचेगी। अब देखना है कि पिक्चर दर्शकों को एंटरटेन कर पाने में कामयाब होती है या नहीं। बता दें कि फिल्म को पहले 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना था मगर सनी देओल की जाट के आने के बाद मेकर्स ने भूल चूक माफ को आगे खिसका दिया।
क्या है भूल चूक माफ की कहानी?
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसे कपल की कहानी है जिनकी शादी तय हो गई है। जैसे ही शादी की रस्में शुरू होती हैं राजकुमार राव का किरदार काफी एक्साइटेड हो जाता है। मगर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वो हल्दी की रस्म के दिन से आगे नहीं बढ़ पाता है। एक्टर वापस हल्दी की रस्म वाले दिन में आ जाते हैं। अब देखना है भूल चूक माफ में हमारा हीरो हल्दी से मंडप का सफर तय कर पाता है या नहीं।
भूल चूक माफ के बारे में….
लुका छुपी और जरा हटके जरा बचके के निर्माता दिनेश विजान ने अमेजन एमजीएम स्टूडियोज के साथ मिलकर भूल चूक माफ को तैयार किया है। करण शर्मा ने फिल्म का निर्देशन किया है। विकी कौशल और रश्मिका मंदाना अभिनीत छावा के बाद भूल चूक माफ मैडॉक फिल्म्स की साल की तीसरी बड़ी रिलीज हो सकती है। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है।