बॉलीवुड की कई ऐसी प्रेम कहानियां हैं, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इनमें से भी सबसे चर्चित लव स्टोरीज में से एक रही है सलमान खान और ऐश्वर्या राय की रोमांस और ब्रेकअप की कहानी. साल 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर दोनों की जोड़ी ने स्क्रीन पर केमिस्ट्री दिखाई और ऑफ-स्क्रीन भी दिल मिलने का सिलसिला शुरू हुआ. दर्शकों ने उनके रिश्ते को खूब पसंद किया और मीडिया में उनका नाम अक्सर सुर्खियों में रहता था. लेकिन जैसे-जैसे उनका रिश्ता आगे बढ़ा, कई उतार-चढ़ाव भी आए।
ऐश्वर्या राय और सलमान खान को लोग काफी पसंद करते थे. लेकिन दोनों का रिश्ता टूट जाने के बाद से लोगों के अरमान भी टूट गए, लेकिन अब दोनों ही एक्टर अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन एक पुरानी एक्ट्रेस ने दोनों की लव स्टोरी के बारे में बात किया, लोगों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान अक्सर ऐश्वर्या के पास दिखाई देते थे और उनका व्यवहार कुछ ज्यादा ही पजेसिव माना जाता था. करीबी लोगों के मुताबिक, सलमान कभी-कभी अपने इमोशन को कंट्रोल में नहीं रख पाते थे और उन्हें ऐश्वर्या के कुछ तौर-तरीकों से परेशानी होती थी |
वहीदा रहमान को देखे
एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता पहले बहुत गहरा और मजबूत था.सलमान अक्सर ऐश्वर्या के सेट पर रात भर आते-जाते थे और उनके बीच काफी नजदीकी थी.लेकिन जब चीजें खराब होने लगीं और दोनों के बीच मतभेद बढ़े, तो सलमान ने ऐश्वर्या के व्यवहार से अपनी निराशा जताई थी.उन्होंने कुछ पल ऐसा भी अनुभव किया जब सलमान ने उनके रवैये को लेकर तंज कसते हुए कहा, ‘क्या है? इसको समझाओ, वहीदा रहमान को देखे. अपने आप को बहुत खूबसूरत समझती है.’
2002 में हो गए थे अलग
एक्ट्रेस का कहना था कि सलमान के अंदर फ्रस्ट्रेशन बढ़ गया था. हालांकि, इन्ही मतभेदों के चलते सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप 2002 के आसपास हो गया. ब्रेकअप के बाद सलमान ने खुद एक बार कहा था कि जब दो लोग प्यार करते हैं तो लड़ाई-झगड़ा होना नॉर्मल है, लेकिन उनका कुछ व्यवहार बेहद भावनात्मक और तेज था. एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने उस समय यह भी कहा था कि वह रिश्ते के दौरान कई बार अपने गुस्से को व्यक्त करते थे |
ब्रेकअप के कुछ साल बाद भी उनके रिश्ते के नतीजे बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने रहे.ऐश्वर्या ने कई बड़ी फिल्में कीं और इंडियन सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक बनीं.सलमान भी अपने करियर में सुपरस्टार की जगह पर कायम रहे |









