‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में अनन्या का रोल कर रही सान्या

0
28

मुंबई । बालीवुड फिल्म निर्देशक करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर ने सान्या को एक बार फिर सुर्खियों में ला खड़ा किया है। इस फिल्म में वह अनन्या के किरदार में नजर आ रही हैं, जिससे सनी (वरुण धवन) प्यार करता है।  वरुण धवन, जान्हवी कपूर और रोहित सराफ जैसी स्टारकास्ट के बीच भी सान्या अपनी खूबसूरती, क्लास और फ्रेशनेस के दम पर सबसे बड़े आकर्षण के रूप में उभरी हैं। दर्शक उनके लुक और स्क्रीन प्रेजेंस को “अब तक का सबसे बेहतरीन” बता रहे हैं।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर वरुण धवन ने भी उनकी दिल खोलकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा, “मैं उनके साथ और ज्यादा काम करना चाहता हूं। वह वाकई राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा हैं। ऐसे कलाकार बहुत कम आते हैं और सान्या उन्हीं में से एक हैं। वह कमाल की हैं।” इस बयान ने साफ कर दिया कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे भी सान्या की काबिलियत को पहचानते हैं। इससे पहले सान्या की फिल्म मिसेज़ में उनके संवेदनशील और बारीक अभिनय ने सभी को प्रभावित किया। वहीं, उनकी अनोखी व्यंग्यात्मक फिल्म कटहल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर यह साबित कर दिया कि वह सामाजिक रूप से प्रासंगिक और नए विचारों वाली सिनेमा की प्रतिनिधि हैं।
यही वजह है कि उनका यह साल अब तक के करियर का सबसे यादगार साल बनता जा रहा है। सिर्फ यही नहीं, सैम बहादुर और शाहरुख खान की जवान जैसे प्रोजेक्ट्स से भी उनका जुड़ाव रहा, जिन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कारों में कई श्रेणियों में धूम मचाई। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक लगातार उन्हें “लीड रोल की असली ऊर्जा” कह रहे हैं और प्यार से लिख रहे हैं: “यह सान्या की दुनिया है और हम बस इसमें रह रहे हैं।” सान्या मल्होत्रा इस समय एक ऐसी स्थिति में हैं जहां वह हर तरह की भूमिकाओं को सहजता से निभा सकती हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और लगातार प्रभावशाली प्रोजेक्ट्स से जुड़ी रहने वाली सान्या अब करण जौहर की इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।