Shahrukh khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की लू लगने के कारण तबियत बिगड़ गई थी जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि, अब अभिनेता की हालत स्थिर है और इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. शाहरुख की तबियत की खबर मिलते ही गौरी खान और जूही चावला दोनों किंग खान से मिलने पहुंचे. हालांकि, अब अभिनेता को अब डिस्चार्ज कर दिया गया है. किंग खान की जब तबियत खराब हुई थी तो उन्हें अहमदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
खबरों की मानें तो दोपहर 3 बजे के आसपास चार्टर प्लेन से शाहरुख खान मुम्बई आ सकते हैं. Shahrukh Khan का आज भी सुबह चेकअप हुआ था. मंगलवार, 22 मई को शाहरुख खान KKR और SRH के बीच हुए प्ले-ऑफ को देखने पहुंचे थे. इसी दौरान एक्टर की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद इन्हें तुरंत हॉस्पिटल लाया गया. भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि शाहरुख को तेज गर्मी की वजह से हीट स्ट्रोक और डीहाइड्रेशन हुआ था.
शाहरुख खान की तबियत खराब होने के बाद उनके फैंस उनकी हेल्थ अपडेट को लेकर काफी परेशान थे और फैंस के मन में ये भी था कि क्या शाहरुख खान की टीम KKR का मैच देखने अभिनेता आएंगे. इस पर जूही चावला ने जवाब देते हुए कहा था कि वो अपनी टीम को चियर करने के लिए जरूर आएंगे. इस बात को सुन फैंस काफी खुश हो गए.
मौसम विभाग की मानें तो उस दिन अहमदाबाद का तापमान 45 डिग्री था जिस दिन अभिनेता की तबियत बिगड़ी. लगातार बढ़ रहे तापमान से हर किसी की तबियत काफी नासाज हो रही है.
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द अपनी बेटी के साथ नजर आने वाले हैं. सुहाना खान और शाहरुख खान की जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं.