Abhay Daga: फिल्म इंडस्ट्री हो या टीवी इंडस्ट्री अक्सर देखने को मिलता है कि बड़ी-बड़ी डिग्री हासिल करने के बाद लोग यहां अपनी किस्मत बनाने आते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जो एक बार ग्लैमरस वर्ल्ड में एंट्री कर लेता है उसके लिए यहां से वापस लौटना मुश्किल होता है. लेकिन, इस बात को महाराष्ट्र के रहने वाले अभय डागा ने गलत साबित किया है. अभय ने टीवी इंडस्ट्री में सिया के राम से डेब्यू किया था. एक्टिंग में डेब्यू के बाद उन्होंने आईपीएस ऑफिसर बनने का फैसला लिया. अभय IIT से पासआउट हैं और काफी अच्छी कंपनी में नौकरी भी कर चुके हैं.
एक्टिंग और थिएटर में रुची बढ़ी
अभय जब IIT खड़गपुर में पढ़ रहे थे, तभी उनकी रुचि एक्टिंग और थिएटर के तरफ बढ़ी. साल 2018 में उन्होंने स्टार प्लस के पॉपुलर शो सिया के राम में शत्रुघ्न की भूमिका निभाई. उसके बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी की.
लाखों के पैकेज वाली नौकरी को किया रिजाइन
अभय यहीं नहीं रुके, उन्होंने फिर से रिस्क लेने की ठानी. 2021 में अभय ने माइक्रोसॉफ्ट की लाखों के पैकेज वाली नौकरी को रिजाइन कर दिया और फुलटाइम UPSC की तैयारी करने लग गए. अभय की मेहनत रंग लाई और 2023 में उन्होंने UPSC की परीक्षा पास कर ली.
अभय को यूपी कैडर मिला है
अभय को UPSC मेंस में 799 और इंटरव्यू में 179 अंक हासिल हुए थे. अभय को UPSC सीएसई 2023 में 185वीं रैंक हासिल हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार अभय का जो होम स्टेट है वो महाराष्ट्र है तो वहीं उन्हें यूपी कैडर मिला है. अभय ने साबित कर दिया कि अगर इंसान चाह ले तो मेहनत के दम पर कुछ भी हासिल कर सकता है.