Wednesday, April 23, 2025
HomeमनोरंजनHAHK 2 को लेकर सूरज बड़जात्या का बड़ा अपडेट, बोले- नई पीढ़ी...

HAHK 2 को लेकर सूरज बड़जात्या का बड़ा अपडेट, बोले- नई पीढ़ी के लिए नई कहानी

सलमान खान अपने करियर में कई बार प्रेम बनकर बड़े पर्दे पर उतरे. कभी फिल्म ने कम भी कमाए होंगे, पर हर बार उनका कैरेक्टर लोगों के दिल पर छाप छोड़ गया. फिल्मों में कई बेहतरीन जोड़ियां दिखी हैं, उनमें से एक है- प्रेम और निशा की. 1994 में रिलीज हुई Hum Aapke Hain Koun में सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने जबरदस्त काम किया था. फिल्म को 31 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में फिल्म के सीक्वल को लेकर सूरज बड़जात्या ने एक अपडेट शेयर किया है. लेकिन कास्ट को लेकर जो पता लगा है, वो सुनकर दिल टूट जाएगा.

दरअसल ‘हम आपके हैं कौन’ को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था. यह साल 1994 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर थी. 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से 128 करोड़ का कारोबार किया था. लेकिन अब इसका सीक्वल बना, तो उसमें सलमान खान और माधुरी दीक्षित नहीं होंगे. आखिर क्यों सूरज बड़जात्या ने ऐसा कहा?

‘हम आपके हैं कौन 2’ बनने वाली है?
सलमान खान और सूरज बड़जात्या कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. बड़जात्या लार्जर देन लाइफ फैमिली फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. इसमें ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ समेत कई फिल्में शामिल हैं. जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तो धुआं उठाया ही, साथ ही क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में आती हैं. हालांकि, डायरेक्टर से इतनी अच्छी बॉन्डिंग के बावजूद सलमान खान को सीक्वल में नहीं लिया जाएगा. हाल ही में सूरज बड़जात्या ने कहा कि वो सीक्वल में सलमान खान और माधुरी दीक्षित को नहीं लेना चाहते हैं.

बड़जात्या ने कहा कि, अगर वो ‘ म आपके हैं कौन’ का सीक्वल बनाने की प्लानिंग करते हैं तो सलमान खान या माधुरी दीक्षित को उसमें नहीं देखना चाहेंगे. उन्होंने पहले ही क्लियर कर दिया कि उसमें नए स्टार्स को कास्ट किया जाएगा. हालांकि, यह सीक्वल कब बनेगा, इसकी जानकारी नहीं दी है.

क्यों पुराने स्टार्स को नहीं लेना चाहते?
सूरज बड़जात्या ने बताया कि एक उम्र तक पहुंचने के बाद लोग अक्सर स्टार्स की तुलना में एक अच्छी फिल्म पर भरोसा करते हैं. यही वजह है कि वो कभी सीक्वल पर काम करेंगे, तो फिर नए स्टार्स को इसमें लेंगे. साथ ही सलमान खान से अपने रिश्ते को लेकर कहते हैं कि ”अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट हो, जिसमें सलमान और माधुरी के लिए सही रोल होगा, तो वह फिर से दोनों के साथ काम करना चाहेंगे”. आगे कहते हैं कि- “मैंने हमेशा यही माना है कि एक अच्छी स्क्रिप्ट हर चीज से बड़ी होती है.”

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group