मुंबई: बिग बी ने अपने एक्स हैंडल पर प्रो कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के सहायक प्रबंधक वेदांत देवाडिगा के निधन पर शोक जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। 22 साल के वेदांत को खोना बहुत दुखद है। वे टीम के सभी सदस्यों के लिए बहुत प्रिय थे।
अमिताभ बच्चन का पोस्ट
अमिताभ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'इस दुखद घटना के बावजूद, टीम ने वेदांत की याद में अगला मैच खेलने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने वेदांत को सम्मान देने के लिए खेला और एक युवा खिलाड़ी ने अपने हेड बैंड पर वेदांत का नाम लिखकर उनकी स्मृति को सम्मान दिया। अमिताभ ने टीम के इस जज्बे की सराहना की और उनके लिए शुभकामनाएं दीं।' जयपुर पिंक पैंथर्स ने भी एक पोस्ट में वेदांत के निधन पर दुख जताया और कहा कि उनके जुनून और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा। उनकी प्रार्थनाएं वेदांत के परिवार के साथ हैं।
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन फिल्म '120 बहादुर' में अपनी आवाज देंगे, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह खुलासा 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक एपिसोड में हुआ, जिसमें फरहान अख्तर और जावेद अख्तर भी नजर आए। फरहान ने कहा कि अमिताभ की आवाज से फिल्म की शुरुआत करना उनके लिए सम्मान की बात होगी। बहरहाल, अमिताभ लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के होस्ट हैं। फिल्मों में, वह नितेश तिवारी की 'रामायण' में जटायु को अपनी आवाज देंगे, जो 2026 में रिलीज होगी। इसके अलावा बिग बी 'कल्कि 2898 एडी 2' में भी नजर आएंगे।









