मुंबई: अभिनेता सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के दुरुपयोग के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) का रुख किया है. उन्होंने दावा किया है कि कई सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट व्यावसायिक लाभ के लिए बिना अनुमति उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
सुनील शेट्टी ने हाईकोर्ट में दाखिल अंतरिम याचिका में अदालत से ऐसी सभी वेबसाइट को तुरंत उनकी तस्वीरें हटाने और भविष्य में इनका इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश जारी करने का अनुरोध किया.
याचिका पर फैसला सुरक्षित
न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की पीठ ने शुक्रवार को सुनील शेट्टी के वकील वीरेंद्र सराफ की दलीलें सुनीं और याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. सराफ ने पीठ को बताया कि कुछ वेबसाइट पर सुनील शेट्टी और उनके नाती की फर्जी तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं. उन्होंने दावा किया कि अभिनेता की तस्वीरों का बिना अनुमति व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है.
सट्टेबाजी ऐप की वेबसाइट पर तस्वीरें
सराफ ने दलील दी कि एक रियल एस्टेट एजेंसी और एक सट्टेबाजी ऐप की वेबसाइट पर सुनील शेट्टी की तस्वीरें प्रदर्शित की जा रही हैं, जबकि वह उनसे जुड़े हुए भी नहीं हैं. सुनील शेट्टी ने याचिका में दावा किया कि उनके व्यक्तित्व और तस्वीरों पर सिर्फ उन्हीं का अधिकार है. अभिनेता ने कहा कि बिना अनुमति के उनके नाम या तस्वीरों का इस्तेमाल किए जाने से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है.
कई सेलिब्रिटीज पहुंच चुके हैं कोर्ट
यह पहली बार नहीं है जब किसी मशहूर कलाकार को अपनी पहचान की सुरक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा हो. पहले भी कई सितारे अपनी तस्वीरों या नाम के दुरुपयोग को लेकर नाराजगी जता चुके हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा जैसे सितारों ने भी इससे पहले अपने नाम या तस्वीरों के गलत उपयोग पर आपत्ति जताई थी.