20 साल पहले रिलीज हुई अजय देवगन-बॉबी देओल फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुई इतनी कमाई

0
26

अजय देवगन बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं और उन्हें लेकर फैंस के बीच दीवानगी है | चाहें एक्शन हो, या रोमांस या फिर कॉमेडी, हर एक तरह के रोल्स में अजय देवगन के अभिनय को पसंद किया गया है. उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म भी किया है | मगर कुछ फिल्में ऐसी भी रही हैं जो बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं. आज हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की एक ऐसी फिल्म की जिसमें उनका साथ एनिमल एक्टर बॉबी देओल ने दिया था |

ये फिल्म 20 साल पहले आई थी और इसका निर्देशन मणि शंकर ने किया था. फिल्म का टाइटल था टैंगो चार्ली. फिल्म में कई सारे स्टार्स थे लेकिन इसके बावजूद भी देशभक्ति पर बनी इस फिल्म को ऑडियंस नहीं मिली थी और बॉक्स ऑफिस पर इसे मुंह की खानी पड़ी थी. आइए जानते हैं कि फिल्म का हाल कैसा रहा था |

2005 में आई थी फिल्म टैंगो चार्ली

इस फिल्म की बात करें तो ये साल 2005 में आई थी और इसकी कहानी नॉर्थईस्ट इंडिया के बॉर्डर इश्यूज और वहां के स्थानीय लोगों की समस्याओं को दर्शाती थी. फिल्म को मणि शंकर ने ही लिखा था और इसका निर्माण प्रोडक्शन हाउस नेहा आर्ट्स फिल्म्स के तहत नितिन मनमोहन ने किया था |

तगड़ी थी इस फिल्म की स्टारकास्ट

इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसकी स्टारकास्ट बहुत तगड़ी थी. फिल्म में अजय देवगन और बॉबी देओल तो लीड रोल में थे ही साथ ही इस फिल्म में सुनील शेट्टी और संजय दत्त ने भी अहम रोल प्ले किया था. वहीं अर्थशास्त्री अमृत्य सेन की बेटी नंदना सेन ने फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था. इसके अलावा फिल्म में तनीशा मुखर्जी भी थीं |

कितनी थी फिल्म की कमाई?

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 13.5 करोड़ रुपए का था लेकिन फिल्म भारत में सिर्फ 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर सकी थी. वहीं फिल्म को बाद में ओवरसीज रिलीज का फायदा मिला था और इसका कलेक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 करोड़ के आस-पास पहुंच गया था |