थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर ‘सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट’ की कहानी आई सामने

0
15

ऋचा चड्ढा और अली फजल बॉलीवुड के बेहतरीन कपल हैं। दोनों ने फिल्म 'फुकरे' में साथ में काम किया है। अब दोनों निर्माता के तौर पर अपना करियर शुरू कर चुके हैं। वह अपने प्रोडक्शन बैनर 'पुशिंग बटन स्टूडियोज' के तहत फिल्म 'सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट' का प्रोडक्शन कर रहे हैं। वैराइटी के मुताबिक इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2025 में होने वाला है।

निधि सक्सेना ने किया 'सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट' का निर्देशन
फिल्म 'सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट' का निर्देशन निधि सक्सेना ने किया है। इससे पहले सक्सेना ने 'सैड लेटर्स ऑफ एन इमेजिनरी वुमन' का निर्देशन किया था। इस फिल्म का बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था।

क्या फिल्म की कहानी?
मिडिया रिपोर्टों के मुताबिक 'सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट' में 1990 के दशक के दौर के एक पहाड़ी टाउन के बारे में दिखाया गया है। फिल्म में एक ऐसी स्कूल टीचर की कहानी दिखाई गई है, जिसके पति सरहद पर तैनात हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि इस कस्बे से ज्यादातर पुरुष बाहर हैं। ऐसे में वह एक पड़ोसी के प्रति आकर्षित हो जाती है। फिल्म की कहानी इसी के आस-पास घूमती है। 

चड्ढा और फजल ने की निर्देशक की तारीफ
रिपोर्ट के मुताबिक अली फजल और ऋचा चड्ढा ने कहा 'निधि सक्सेना ने अपने काम से हमें प्रभावित किया। यह मिथक पर आधारित एक कहानी है, हालांकि यह आज के दौर में भी प्रसांगिक है। हम उन कहानीकारों का सपोर्ट करते हैं जो रचनात्मक जोखिम उठाते हैं। निधि ने इसी तरह की अनोखी और काव्यात्मक रचना की है।' बताया जाता है कि फिल्म का निर्माण पूरा हो चुका है। जल्द ही इसका प्रीमियर वेनिस फिल्म फेस्टिवल में होगा।

चड्ढा और फजल पहले भी कर चुके हैं प्रोडक्शन 
ऋचा और अली फजल के प्रोडक्शन हाउस 'पुशिंग बटन स्टूडियोज' ने 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का भी प्रोडक्शन किया था। इस फिल्म ने पिछले साल सनडांस फिल्म फेस्टिवल में दो पुरस्कार अपने नाम किए थे। इस फिल्म का निर्देशन शुचि तलाती ने किया था। फिल्म में प्रीति पाणिग्रही और कनी कुश्रुति अहम किरदार में थीं।