सैयारा की कमाई में नहीं आया ब्रेक, तीसरे वीकेंड में 400 करोड़ के करीब

0
15

मुंबई । अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 23वें दिन (तीसरे शुक्रवार) फिल्म ने 1.2 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 315 करोड़ हो गया।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड में यह आंकड़ा 350 करोड़ तक पहुंच सकता है और ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ की रिलीज से पहले ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

पहले हफ्ते से अब तक का सफर

  • पहले दिन ओपनिंग: 21.5 करोड़

  • पहला हफ्ता: 172.75 करोड़

  • दूसरा हफ्ता: 107.75 करोड़

  • तीसरे हफ्ते का अब तक का कुल: 315 करोड़

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है। फिल्म की कहानी, गानों और लीड जोड़ी की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है।