टेलीविजन का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 16 शुरू होते ही काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को प्रसारित हुए वीकएंड एपिसोड में एक बार फिर मनोरंजन का डबल डोज देखने को मिला। हर बार की तरह इस बार भी वीकएंड एपिसोड कई सारे धमाके और हंगामे लेकर आया। बीते हफ्ते घर में लगातार अपनी बदतमीजी की वजह से चर्चा में रहे शालीन को जहां सलमान खान ने जमकर लताड़ लगाई तो वहीं शो में बतौर मेहमान नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत ने घरवालों के साथ मिलकर काफी मस्ती भी की। हालांकि अंत में इस सीजन के पहले एलिमिनेशन का एलान किया गया, जिसे हर कोई हैरान रह गया।
इस हफ्ते एलिवेशन के लिए 5 सदस्यों को नॉमिनेट किया गया था। इन पांच सदस्यों में शालीन भनोट, टीना दत्ता, श्रीजिता डे, एमसी स्टैन और गोरी नागोरी के नाम शामिल थे। शालीन को जहां बिग बॉस में उनकी हरकतों की वजह से नॉमिनेट किया था तो वहीं घर में भेदभाव पूर्ण बातें करने की वजह से टीना, श्रीजिता, एमसी स्टैनऔर गोरी को गौतम द्वारा नॉमिनेट किया था। एलिमिनेट हुए सदस्य के नाम का एलान करते हुए सलमान खान ने बताया कि अभिनेत्री श्रीजिता डे शो से बाहर हो चुकी हैं और इसके साथ ही वह इस सीजन घर से बाहर होने वाली पहली सदस्य भी बन गई हैं। श्रीजिता का नाम सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया क्योंकि घर के सदस्यों से लेकर दर्शक तक उन्हें इस शो में एक दमदार कंटेस्टेंट के रूप में देख रहे थे। ऐसे में उनके एलिमिनेशन से हर कोई हैरान है।