जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने बैसरन इलाके में पहले लोगों से उनका धर्म पूछा और फिर उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस दिल दहला देने वाली घटना की हर तरफ निंदा हो रही है। बॉलीवुड से भी कई सितारों ने इस पर दुख और गुस्सा जाहिर किया है।
कंगना रनौत ने जाहिर किया गुस्सा
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने इस आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर किए। पहले पोस्ट में कंगना ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी।" दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, "निहत्थे और निर्दोष लोगों को निशाना बनाना पूरी तरह से निंदनीय है।" कंगना ने इस हमले को डरावना बताया और सरकार से कश्मीर में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।
कंगना ने आगे कहा, "इतिहास में युद्ध हमेशा युद्ध के मैदान में लड़े गए हैं। लेकिन अब जब इन आतंकियों के पास हथियार आ गए हैं, वो निहत्थे लोगों पर हमला कर रहे हैं। ये कायर हैं जो लड़ाई में सामने नहीं आते। इससे कैसे लड़ा जाए?"
रश्मिका मंदाना और राम चरण का भी रिएक्शन
कंगना के अलावा और भी सेलेब्स ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "इस खबर से मेरा दिल टूट गया है।"
वहीं साउथ सुपरस्टार राम चरण ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "मैं पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दुखी और स्तब्ध हूं। ऐसी घटनाओं की हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।"
आलिया भट्ट और करीना कपूर ने भी जताया दुख
आलिया भट्ट ने हमले पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘पहलगाम से खबर दिल दहला देने वाली है। निर्दोष लोगों की जान चली गई। टूरिस्ट्स, परिवार, लोग जो बस…जी रहे थे। खूबसूरती की तलाश। शांति ढूंढ रहे थे और अब सिर्फ दुख ही दुख है और इसका असहनीय वजन। जब भी ऐसा कुछ होता है, तो ये हमारी मानवता को खत्म करता है। उन आत्माओं को शांति मिले और जो लोग पीछे रह गए हैं उन्हें किसी तरह शक्ति मिले।’
आलिया के अलावा करीना कपूर ने भी आतंकी हमले पर दुख जताया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कहा, ‘पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दिल टूट गया है। खोई हुई जिंदगियों के लिए प्रार्थना कर रही हूं।'