अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' की लीड अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के निधन की खबर ने हर किसी को शॉक कर दिया है। कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि महज 20 साल की उम्र में तुनिशा ने इतना बड़ा कदम उठा लिया है और अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। शनिवार को तुनिशा शो की शूटिंग के लिए पहुंची थीं और फिर को-स्टार के मेकअप रूम में उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, अब तुनिशा के साथ शो में काम कर चुके विनीत रैना ने अभिनेत्री के साथ की गई अपनी आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें वह अपने जन्मदिन की प्लानिंग कर रही थीं।
तुनिशा शर्मा के साथ 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' में काम कर चुके अभिनेता विनीत रैना ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री संग अपनी आखिरी बातचीत का स्क्रीनशॉट साझा किया है। चैट में तुनिशा 4 जनवरी को अपने जन्मदिन पर विनीत के साथ मिलने का प्लान बना रही थीं। इसके साथ ही विनीत ने तुनिशा का एक फोटो भी शेयर किया, जो उन्होंने शो के सेट पर क्लिक किया था।
स्क्रीनशॉट में विनीत और तुनिशा मिलने की बात करे रहे हैं। विनीत कहते हैं कि अब हमें मिलना चाहिए, जिस पर तुनिशा कहती हैं कि बहुत ही जल्द। फिर वह कहती हैं, जल्दी मिलो आप प्लान करते हैं और मेरा बर्थडे भी आ रहा है, तब तो पार्टी होगी 4 को (4 जनवरी)। विनीत ने टूटे हुए दिल और रोती हुई इमोजी के साथ तुनिशा के साथ अपनी आखिरी चैट को शेयर किया है।
इसके अलावा विनीत रैना ने तुनिशा की सेट पर क्लिक की गई एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह आंख बंद करके बैठी हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'ये वो तस्वीर है जो मैंने क्लिक की थी, मुझे नहीं पता था कि ये आखिरी होगी। तुमने कहा था कि मैं जब मुंबई वापस आऊंगा तो हम मिलेंगे और हम एक बार फिर तुम्हारा बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे, तुम मेरे लिए गाना गाओगी। ये ठीक नहीं है। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले एंजेल, मैं हमेशा तुम्हें अपने दिल में रखूंगा।' बता दें कि इस मामले में तुनिशा शर्मा के को स्टार शीजान खान को पुलिस ने चार दिन की हिरासत में लिया है।